बिलासपुर। Swine Flu Deaths In CG: मौसम के बदलते ही कई तरह की बीमारियां दस्तक देने लगती है। कुछ दिनों पहले जहां डेंगू और मलेरिया ने अपना प्रकोप दिखाया था। वहीं अब स्वाइन फ्लू ने भी अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिस वजह से बिलासपुर जिला इससे काफी ज्यादा प्रभावित है। स्वाइन फ्लू पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत हो गई है। बताया गया कि बुजुर्ग की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई है। जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। बताया गया कि मृतक बुजुर्ग NTPC सीपत के रहने वाले थे।
बता दें कि, जिले में स्वाइन फ्लू के 107 मरीज सामने आ चुके हैं। जिनमें से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मौजूदा समय में जिले में स्वाइन फ्लू के 46 एक्टिव केस हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने रोकथाम टीम को एक्टिव कर दिया है। विभाग की टीम प्रभावित क्षेत्र में पहुंच कर घर-घर सर्वे करने के साथ मरीज ढूंढने का काम कर रही है। लक्षण मिलने वाले मरीजों का स्वाइन फ्लू टेस्ट सैंपल लिया जा रहा है।
Swine Flu Deaths In CG: स्वाइन फ्लू H1N1 इन्फ्लूएंजा वायरस के कारण होता है, जो मूल रूप से सूअरों को संक्रमित करता है. इनके संपर्क में आने से संक्रमण इंसानों को भी फैल जाता है। वहीं इसके साथ ही कोई स्वाइन प्लू से पीड़ित मरीज खांसता या छींकता है, तो हवा में श्वसन बूंद के जरिए यह दूसरे व्यक्ति में पहुंच जाता है। इस वजह से दूसरा व्यक्ति भी संक्रमित हो जाता है. इसके अलावा वायरस से संक्रमित वस्तुओं को छूने से भी संक्रमण हो सकता है। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है।