Swine flu Cases in Chhattisgarh: 9 New Case Found in Bilaspur

Swine flu Cases in Chhattisgarh: महामारी में तब्दील न हो जाए स्वाइन फ्लू, बिलासपुर में एक ही दिन में मिले 9 मरीज, अब तक हो चुकी है इतने की मौत

Swine flu Cases in Chhattisgarh: महामारी में तब्दील न हो जाए स्वाइन फ्लू, बिलासपुर में एक ही दिन में मिले 9 मरीज, अब तक हो चुकी है इतने की मौत

Edited By :   Modified Date:  September 2, 2024 / 11:08 AM IST, Published Date : September 2, 2024/11:08 am IST

बिलासपुर: Swine flu Cases in Chhattisgarh जिले में स्वाइन फ्लू के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अथक प्रयासों के बीच भी रोजाना स्वाइन फ्लू के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, अब स्वाइन फ्लू से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है। इसी बीच खबर आ रही है कि बिलासपुर में स्वाइन फ्लू के 9 नए मरीज मिले हैं। 9 नए मरीज मिलने के बाद अब संक्रमितों की संख्या 117 हो गई है। बता दें कि अब तक स्वाइन फ्लू से 4 की मौत हो चुकी है।

Read More: Compulsory Retirement Teachers:’हिंदू हैं ये, इन्हें नौकरी से निकालो’ सरकारी कर्मचारियों से जबर्दस्ती मांगा गया इस्तीफा, मचा हड़कंप

Swine flu Cases in Chhattisgarh मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर में स्वाइन फ्लू के 9 और नए मरीजों की पुष्टि हुई है। 9 नए मरीज मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 50 से अधिक हो गई है। वहीं आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक यहां 117 स्वाइन फ्लू के मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 4 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Read More: DA hike latest order: सरकारी कर्मचारियों को मिली उम्र भर की खुशियां, महंगाई भत्ते में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी, खुद राज्य सरकार ने लगाई मुहर

दुर्ग में भी स्वाइल फ्लू का कहर

वहीं, दुर्ग जिले में भी स्वाइन फ्लू का कहर देखने को मिला रहा है जिले में स्वाइन फ्लू से अब तक 3 लोगो की मौत हो चुकी है। जबकि अब तक 23 मरीज सामने आ चुका है। भिलाई और कुम्हारी क्षेत्र में स्वाइन फ्लू के मरीज सामने आए हैं। स्वाइन फ्लू के तीनों मरीजों को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं भिलाई श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज और चंदूलाल चंद्राकार मेडिकल कॉलेज में दो-दो मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि तीन मरीजों का इलाज घर पर ही चल रहा है।

Read More: Vande Bharat train Threat: रेलकर्मी के वाट्सऐप पर आया वंदे भारत एक्सप्रेस को उड़ाने मैसेज, MP-झारखंड समेत कई राज्यों में मचा हड़कंप 

स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बीमारी के बढ़ते मामले को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। सभी मेडिकल कॉलेजों के डीन और सीएमएचओ को तत्काल वॉयरोलाजी लैबों में एन1एच1 वायरस की जांच के लिए तैयार करने कहा है। लैब में टेक्नीशियन नहीं होने पर तत्काल भर्ती करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि स्वाइन फ्लू के लक्षण आते ही तत्काल जांच कराएं। इलाज में देरी जानलेवा हो सकती है।

Read More: New Guidelines for Ration Card Holders: जिस महीने का राशन…लेना होगा उसी महीने, एक साथ नहीं मिलेगी दो महीने का सामाग्री, निर्देश जारी

स्वाइन फ्लू के लक्षण (Swine flu Symptoms)

लोगों में स्वाइन फ्लू के लक्षण सामान्य मानव फ्लू के लक्षणों के समान ही होते हैं। इसमें बुखार, खांसी, गले में खराश, शरीर में दर्द, सिरदर्द, ठंड लगना और थकान शामिल हैं। कुछ लोगों ने दस्त और उल्टी की भी शिकायत होती है।

Read More: Nitin Gadkari Statement: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा बयान, कार चलाने वालों को दी ये नसीहत, निर्माता कंपनियों भी की ये अपील 

यह बरते सावधानियां (swine flu Caution)

  • खांसते या छींकते समय नाक और मुंह को टिशू से ढकें। इस्तेमाल करने के कूड़ेदान में फेंक दें।
  • हाथों को अक्सर साबुन और पानी से धोएं, विशेष रूप से खांसने या छींकने के बाद।
  • अपने आंख, नाक और मुंह को बार-बार छूने से बचें। रोगाणु इसी तरह फैलते हैं।
  • लक्षण नजर आते ही अस्पताल में जाकर जांच कराएं, बीमार लोगों के संपर्क में जाने से बचें।

Read More: Security in Hospital: डॉक्टर साहब आप ठीक तो हैं ना…? रोज सभी अस्पतालों का दौरा कर स्टाफ की खैरियत पूछेगी पुलिस की टीम, SP ने जारी किया निर्देश

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो