Side effect of the film 'Pushpa' in Chhattisgarh

Film ‘Pushpa’ Side effect: छत्तीसगढ़ में फिल्म ‘पुष्पा’ का साइड इफेक्ट, विवाद पर नाबालिग ने किया जमीन में फायर, फिर बोला ‘फ्लावर नहीं फायर हूँ’ वाला डायलॉग

Side effect of the film 'Pushpa' in Chhattisgarh: यहां दो पक्षों के बीच हो रहे एक विवाद के मामले में नाबालिग ने लाइसेंसी बंदूक से जमीन में फायर कर दिया । इस बीच नाबालिग ने गुस्से में आकर पुष्पा फिल्म का डायलॉग डिलेवर भी किया और कहा कि "पुष्पा को फ्लावर समझा है क्या,फ्लावर नहीं फायर हूँ "।

Edited By :  
Modified Date: December 15, 2024 / 06:43 PM IST
,
Published Date: December 15, 2024 6:16 pm IST

बिलासपुर। Side effect of the film ‘Pushpa’ in Chhattisgarh, देश में बहुचर्चित फिल्म “पुष्पा” का साइड इफेक्ट अब छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नजर आया है । यहां दो पक्षों के बीच हो रहे एक विवाद के मामले में नाबालिग ने लाइसेंसी बंदूक से जमीन में फायर कर दिया । इस बीच नाबालिग ने गुस्से में आकर पुष्पा फिल्म का डायलॉग डिलेवर भी किया और कहा कि “पुष्पा को फ्लावर समझा है क्या,फ्लावर नहीं फायर हूँ “।

नाबालिग ने जैसे ही जमीन पर फायर किया, तब छर्रा जमीन से उछलकर बगल में खड़ी उसकी दादी और एक युवक के हाथ में लग गया, जिससे दोनों घायल हो गए । घटना की सूचना पर सीपत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और नाबालिग को हिरासत में लेकर बंदूक को जब्त कर कार्रवाई कर रही है।

read more:  CG Assembly Winter Session : इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगी विपक्ष, कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बनाई गई रणनीति

Side effect of the film ‘Pushpa’ in Chhattisgarh

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 13 दिसंबर की रात 16 वर्षीय बालक और उसके चाचा के बीच परिवारिक बातों को लेकर विवाद हो रहा था। जिससे आसपास पड़ोसी व रिश्तेदारों की भीड़ लग गई थी। वहां आशीष शिकारी, नाबालिग के दादी अशोक कुमारी शिकारी व अन्य लोग भी खड़े थे। आपस में करीब आधा घंटे से दोनों एक दूसरे के साथ गाली-गलौज कर रहे थे।

इसी बीच गुस्से में आकर नाबालिग दौड़ते हुए अपने घर गया। वहां से भरमार बंदूक लेकर बाहर निकला, और जोर से चिल्लाते हुए पुष्पा फिल्म का डॉयलाग बोला “पुष्पा को फ्लॉवर समझा क्या, फ्लॉवर नहीं मैं फायर हूं” फिर नाबालिग ने जमीन पर फायर कर दिया। जिससे छर्रा जमीन से उछलकर दादी और आशीष शिकारी नामक युवक घायल हो गया।

read more:  भारत अगले साल 10 अगस्त को पहली बार विश्व एथलेटिक्स ‘कॉन्टिनेंटल टूर’ कार्यक्रम की मेजबानी करेगा

आरोपी के खिलाफ 110 बीएनएस के तहत मामला दर्ज

फायरिंग की सूचना पाकर सीपत पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर नाबालिग को हिरासत में लेकर लाइसेंसी बंदूक जब्त कर ली। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति सामान्य है। पीड़ित आशीष की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी नाबालिग के खिलाफ 110 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक बंदूक का लाइसेंस आरोपी नाबालिग के दादा के नाम पर है, जो 1987 को शासन के द्वारा जारी किया गया था। तब से बंदूक घर पर थी। इससे पहले कभी भी बंदूक का उपयोग नहीं किया गया। घटना के बाद टीआई ने बंदूक का लाइसेंस निरस्त करने प्रशासन को पत्र भेजा है। वहीं पुलिस आलाधिकारी इस मामले में किशोरों को सिनेमा के बढ़ते दुष्प्रभाव से बचने की सलाह दे रहे हैं।

FAQ: फिल्म ‘पुष्पा’ का साइड इफेक्ट से जुड़ी सामान्य सवाल-जवाब

प्रश्न 1: फिल्म ‘पुष्पा’ का साइड इफेक्ट छत्तीसगढ़ के किस जिले में देखा गया?

उत्तर: फिल्म ‘पुष्पा’ का साइड इफेक्ट छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में देखा गया, जहां एक नाबालिग ने विवाद के दौरान फिल्म का डायलॉग बोलते हुए जमीन पर फायर कर दिया।

प्रश्न 2: घटना के दौरान कौन-कौन घायल हुए?

उत्तर: नाबालिग द्वारा फायरिंग के दौरान छर्रा उछलकर उसकी दादी अशोक कुमारी शिकारी और एक युवक आशीष शिकारी को लगा, जिससे वे घायल हो गए।

प्रश्न 3: फिल्म ‘पुष्पा’ का साइड इफेक्ट के तहत फायरिंग करने वाले पर क्या कार्रवाई हुई?

उत्तर: पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ 110 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और लाइसेंसी बंदूक को जब्त कर लिया।

प्रश्न 4: घटना में इस्तेमाल की गई बंदूक का लाइसेंस किसके नाम पर था?

उत्तर: घटना में इस्तेमाल की गई बंदूक का लाइसेंस नाबालिग के दादा के नाम पर था, जो 1987 में जारी किया गया था।

प्रश्न 5: फिल्म ‘पुष्पा’ का साइड इफेक्ट रोकने के लिए पुलिस का क्या सुझाव है?

उत्तर: पुलिस अधिकारियों का सुझाव है कि किशोरों को सिनेमा के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए अभिभावकों को सतर्क रहना चाहिए और बच्चों पर ध्यान देना चाहिए।

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें