बिलासपुर: dpboss satta matta matka पूरे छत्तीसगढ़ में महादेव बुक अन्ना रेड्डी ऑनलाइन सट्टा के सटोरियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन की कार्रवाई ताबड़तोड़ जारी है। इसी कड़ी में बिलासपुर पुलिस की टीम ने सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1.50 लाख नगद, 10 मोबाइल, 4 लैपटॉप, ATM जब्त किया है।
Read More: Alto और Wagon-R नहीं लोगों को भा रही ये शानदार कार, सबको पछाड़ कर बनी बेस्ट सेलर
dpboss satta matta matka मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने बिलासपुर से दिल्ली, बिहार, रायपुर और जशपुर के रहने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये सभी बिलासपुर में रहकर महादेव बुक अन्ना रेड्डी ऑनलाइन सट्टे का कारोबार करते थे। बताया जा रहा है कि पुलिस के हत्थे रायपुर निवासी सन्नी पृथ्वानी भी चढ़ा है।
Read More: सीएम भूपेश दुर्ग संभाग के युवाओं से कर रहें हैं भेंट-मुलाकात, देखें लाइव वीडियो
सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 7 जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है और पूछताछ कर रही है। मामले में तारबहरा पुलिस ने कार्रवाई की है। बता दें कि इससे भी पहले पुलिस ने प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश देकर कई सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया था।