बिलासपुर: प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी पूरी तरह से एक्शन मूड में है। वे हर दिन अलग-अलग विभागों के प्रमुखों से बैठक करते हुए प्रदेश के वित्तीय व्यवस्था को सुदृढ़ करने में जुटे हुए हैं। वही अब वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ प्रदेश में आमजनों के बेहतर रेल सुविधाओं की दिशा में भी काम करते नजर आ रहे हैं।
दरअसल ओपी चौधरी ने ट्रेन की यात्रा करते हुए रेल विभाग के अफसरों से अलग-अलग विषयों पर चर्चा की हैं। उन्होंने इसकी जानकारी अपने एक्स अकाउंट पर दी हैं। उन्होंने बताया कि ‘आज बिलासपुर रेल मंडल के डीआरएम श्री प्रवीण पाण्डेय जी के साथ ट्रेन में खरसिया से रायगढ़ के बीच यात्रा करते हुए सार्थक चर्चा की।
इस दौरान रायगढ़ में नया टिकट काउंटर शुरू करने, हाईटेक स्टेशन निर्माण, नये रेलवे लाइन, रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं एवं अधोसंरचना के वित्तीय पक्ष, सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण एवं रेलवे से सम्बंधित कई समस्याओं के संदर्भ में विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही अन्य महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। प्रवीण जी ने मुझे समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु आश्वस्त किया।’
आज बिलासपुर रेल मंडल के डीआरएम श्री प्रवीण पाण्डेय जी के साथ ट्रेन में खरसिया से रायगढ़ के बीच यात्रा करते हुए सार्थक चर्चा की।
इस दौरान रायगढ़ में नया टिकट काउंटर शुरू करने, हाईटेक स्टेशन निर्माण, नये रेलवे लाइन, रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं एवं अधोसंरचना के वित्तीय पक्ष,… pic.twitter.com/SCFH3KF2Ip
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) January 19, 2024