बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां 20 शिक्षक और कर्मचारी को कलेक्टर ने सेवा समाप्ति के लिए नोटिस जारी करने निर्देश दिए है। बताया जा रहा है, कि सभी शिक्षक और कर्मचारी 10-11 साल से स्कूल नहीं आ रहें हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने कलेक्टर को सूची सौंपी है।
दरअसल, बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण बिलासपुर जिले में शिक्षा की गुणवत्ता ठीक करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। उनका मानना है कि शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति से ही ऐसा संभव है, जिसके लिए उन्होंने लगातार अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ सख्ती बरतने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी से प्रतिवेदन मांगा था।
स्कूल शिक्षा विभाग की विभिन्न शालाओं से ऐसे 20 शिक्षक एवं कर्मचारी लम्बे समय से स्कूल से अनाधिकृत रूप से गायब हैं। इनमें 13 शिक्षकों की गैरहाजिरी 3 साल से अधिक अवधि की और 7 शिक्षक एवं कर्मचारी 3 साल से कम अवधि से स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं।