CG News

CG News: जन्माष्टमी पर डीजे बंद करवाना पुलिसकर्मियों को पड़ा महंगा, बदमाशों ने फाड़े कपड़े, पेट्रोलिंग वाहन में भी किया पथराव, फिर…

CG News: जन्माष्टमी पर डीजे बंद करवाना पुलिसकर्मियों को पड़ा महंगा, बदमाशों ने फाड़े कपड़े, पेट्रोलिंग वाहन में भी किया पथराव, फिर...

Edited By :   Modified Date:  August 27, 2024 / 04:49 PM IST, Published Date : August 27, 2024/4:49 pm IST

CG News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी नगरी में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। यहां डीजे बंद करवाना पुलिसकर्मियों को इतना भारी पड़ा की युवकों ने उन पर हमला कर दिया। युवकों ने पुलिसकर्मियों के साथ जमकर झूमाझटकी की, उनकी वर्दी फाड़ दी। इतना ही नहीं पेट्रोलिंग वाहन में पथराव भी किया। इस वारदात के बाद तनाव की स्थिति बन गई।

Read More: Balodabazar Violence Case : फिर 7 दिनों के लिए बढ़ाई गई कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड, 17 अगस्त को किया गया था गिरफ्तार 

रतनपुर थाना क्षेत्र के गांधीनगर का यह पूरा मामला बताया जा रहा है, जहां कुछ युवक जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ने निकले थे। अन्य समितियों ने मटकी फोड़ कार्यक्रम तय समय पर खत्म कर दी, लेकिन गांधी नगर में युवाओं की टोली देर रात तक डीजे बजाते हुए घूमते रहे। इन लोगों में कुछ लोग नशे में धूत होकर गाना बजा रहे थे और डांस कर रहे थे।

Read More: Balodabazar Violence Case : फिर 7 दिनों के लिए बढ़ाई गई कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड, 17 अगस्त को किया गया था गिरफ्तार 

पुलिस को जब इस मामले का पता चला तो उन्होंने युवकों को समझाइश दी, इसी बीच झूमाझटकी शुरू हो गई। इस मामले में पुलिस ने अब तक 10 युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp