Bilaspur minor suicide case: बिलासपुर में ये क्या हो रहा?.. पहले 9वीं की छात्रा ने की थी ख़ुदकुशी तो अब 6वीं के स्टूडेंट ने लगा ली फांसी..

पुलिस हर मामले की जांच कर रही है। परिवारों से पूछताछ की जा रही है और बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मामलों में जागरूकता फैलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - December 16, 2024 / 05:45 PM IST,
    Updated On - December 16, 2024 / 05:45 PM IST

बिलासपुर: जिले में स्कूली बच्चों के भीतर आत्महत्या जैसी भावनाएं घर कर रही है। जिले में लगातार कम उम्र के बच्चे आत्मघाती कदम उठा रहे है। फिलहाल इस तरह के दो चौंकाने वाले मामले सामने आये है। (Minor school boy and girl committed suicide in Bilaspur) पहला मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है जबकि दूसरा चकरभाठा थाना इलाके के बोड़सरा का।

Read More: CG Crime News: बिलासपुर में बीजेपी नेता के बेटे के साथ जमकर मारपीट, CCTV में कैद हुई वारदात, मचा बवाल

माँ ने लगाई थी डांट

बोड़सरा में एक छठी कक्षा में पढ़ने वाले स्टूडेंट ने घर पर ही फांसी लगाकर जान दे दी है। उसकी उम्र महज 13 साल बताई जा रही है। इस वाकये से कुछ देर पहले माँ ने उसे किसी बात के लिए डांट लगाईं थी लिहाजा आशंका जताई जा रही है कि इसी बात से नाराज बच्चे ने यह आत्मघाती कदम उठाया हो। पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है। बेटे के मौत से घर पर कोहराम मचा हुआ है।

छात्रा ने दे दी जान

इसी तरह का एक और मामला सरकंडा थाना इलाके के बसंत विहार में सामने आया है। यहां एक 9वीं पढ़ने वाली स्कूली छात्रा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी है। बताया जा रहा है कि 9वीं क्लास की छात्रा को मोबाइल की आदत हो गई थी। (Minor school boy and girl committed suicide in Bilaspur) वह ज्यादातर समय पढ़ाई के बजाये मोबाइल के साथ बिताती थी। वही जब परिजनों ने उससे मोबाइल छीन लिया तो उसने आवेश में आकर फांसी लगा ली। हालाँकि परिजन उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अब प्वाइंट्स में पढ़े यह पूरी खबर

प्रश्न 1: बिलासपुर में नाबालिक आत्महत्या क्यों कर रहे हैं?

उत्तर: नाबालिकों में आत्महत्या के पीछे मुख्य कारण मानसिक तनाव, माता-पिता की डांट, मोबाइल या अन्य चीजों की लत, और भावनात्मक आवेश होता है। अभिभावकों द्वारा उचित संवाद और सहानुभूति की कमी भी एक कारण हो सकता है।

प्रश्न 2: बच्चों में आत्महत्या की प्रवृत्ति को कैसे रोका जा सकता है?

उत्तर: बच्चों के साथ खुलकर बात करें, उनकी समस्याओं को समझें और उन्हें भावनात्मक सहारा दें। उनकी गतिविधियों पर ध्यान दें और उन्हें सकारात्मक माहौल दें। मोबाइल और डिजिटल उपकरणों का संतुलित उपयोग सुनिश्चित करें।

प्रश्न 3: बिलासपुर में बच्चों की आत्महत्या की घटनाओं पर पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है?

उत्तर: पुलिस हर मामले की जांच कर रही है। परिवारों से पूछताछ की जा रही है और बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मामलों में जागरूकता फैलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Minor school boy and girl committed suicide in Bilaspur

प्रश्न 4: माता-पिता बच्चों पर गुस्सा करने से बचने के लिए क्या कर सकते हैं

उत्तर: माता-पिता को बच्चों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाना चाहिए। गुस्से के बजाय संवाद के माध्यम से समस्याओं का समाधान करें और बच्चों को अपनी भावनाएं व्यक्त करने का अवसर दें।

Read Also: Chattisgarh Teacher Recruitment Updates: छत्तीसगढ़ में कब होगी 33 हजार सरकारी शिक्षकों की भर्ती?.. भाजपा विधायक के सवाल पर CM साय ने दिया जवाब, आप भी जान लें..

प्रश्न 5: क्या बिलासपुर में बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए कोई सहायता उपलब्ध है?

उत्तर: हां, बिलासपुर में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े कई परामर्श केंद्र और हेल्पलाइन उपलब्ध हैं। परिवार इनका उपयोग करके बच्चों को सही मार्गदर्शन और मदद दिला सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp