A woman died in a road accident in Bilaspur : बिलासपुर। बिलासपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। तेज रफ्तार हाइवा और बाइक की जोरदार भिड़ंत से बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो अन्य घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि बिलासपुर से अकलतरा की ओर बाइक सवार जा रहे थे।
A woman died in a road accident in Bilaspur : बता दें कि यह घटना बिलासपुर में दयालबंद के पास हुई और कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है। पुलिस ने टक्कर मारने वाले चालक को गिरफ्तार कर उसके हाइवा को जप्त कर लिया गया है।