बिलासपुर । छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने बाकी हैं। चुनाव को लेकर पार्टियों के जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं। चुनावी साल में IBC24 एक बार फिर जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर खास कार्यक्रम IBC24 जनसंवाद का आयोजन करने जा रहा है। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी कहे जाने बिलासपुर शहर में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिध जनता से जुड़े मुद्दों पर सवालों का जवाब देगें और अपनी राय रखेंगे। IBC24 के इस कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है। इस कार्यक्रम आज दोपहर से चल रहा है। दसवे सेशन में IBC24 के मंच पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने दिया है।
Read More : रोहित शर्मा ने फिर साबित की अपनी बादशाहत, इंडियन प्रीमियर लीग में रचा नया कीर्तिमान…
BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने IBC24 के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है। तब से प्रदेश में नए नए घोटाले हो रहे है। कभी 500 करोड़ का कोयला घोटाला हो रहा है। तो कभी 2 हजार करोड़ का शराब घोटला हो रहा है। शराब बंदी करने के बजाय भूपेश बघेल की सरकार नकली शराब बेच रही है। जिसे पीने से हाल ही में 4 लोगों की मौत हुई है। छत्तीसगढ़ सरकार ने हर वर्ग को ठगने का काम किया।
Read More : IBC24 Jansamvad : अगला चुनाव किस पार्टी से लड़ेंगे धर्मजीत सिंह? धरमलाल कौशिक के सामने कही ये बात
जब प्रदेश में बीजेपी की सरकार थी तो प्रदेश विकास के नए आयाम गढ़ रहा था। शिक्षा के क्षेत्र में रमन सिहं की सरकार ने शानदार काम किया।हमारी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में राज्य के ढेर सारे प्राईमिरी और हाई सेकंडरी स्कूल दिए। उच्च शिक्षा के लिए दर्जनों विश्वविद्यालय खोली लेकिन भूपेश सरकार इसे बर्बाद करने का काम कर रही है।
रोहित शर्मा ने फिर साबित की अपनी बादशाहत, इंडियन प्रीमियर लीग में रचा नया कीर्तिमान…