IAS Awanish sharan Interesting tweet | कलेक्टर अवनीश कुमार शरण समाचार

Awanish sharan IAS: नौकरी वाले भ्रामक विज्ञापन पर बिलासपुर कलेक्टर ने लिखा ‘अजब सर’.. कृपया उन 2500+ चयनित अफसरों का लिस्ट भेजें’ .. देखें ये Tweet

Awanish sharan IAS: नौकरी वाले भ्रामक विज्ञापन पर बिलासपुर कलेक्टर ने लिखा 'अजब सर'.. कृपया उन 2500+ चयनित अफसरों का लिस्ट भेजें' .. देखें ये Tweet

Edited By :  
Modified Date: July 24, 2024 / 05:49 PM IST
,
Published Date: July 24, 2024 5:49 pm IST

IAS Awanish sharan Interesting tweet: बिलासपुर: बेरोजगारी और जॉब की कमी के दौर में युवा भटकते नजर आ रहे हैं। ऐसे में जॉब की गारंटी देकर परेशान युवाओं को निशाना बना रहे है कोचिंग सेंटर्स। ऐसे कोचिंग सेंटर्स खुद के सर्वश्रेष्ठ होने का दावा करते हैं और अपने बारें में भ्रामक दावें कर जमकर प्रचार भी कराते हैं। विज्ञापन के इस दौर में सोशल मीडिया ऐसे विज्ञापनदाताओं के लिए मुफीद प्लेटफॉर्म बना हुआ हैं।

Read More: Agradoot Portal Of MP Government: सीएम डॉ. मोहन यादव ने लॉन्च किया “अग्रदूत पोर्टल”, लाडली बहनों को भेजा पहला मैसेज, आसानी से नागरिकों तक पहुंचेगी योजनाओं की जानकारी 

लिखा ‘शेयर करें लिस्ट’

आज हम सोशल मीडिया पर दिखाए जा रहे एक ऐसे ही विज्ञापन के बारें में बात कर रहे हैं। दरअसल बिलासपुर के कलेक्टर अवनीश शरण ने एक ऐसे ही कोचिंग संस्थान का विज्ञापन अपने फीड पर पोस्ट किया हैं। इस विज्ञापन में दावा किया गया है कि उनके संस्थान ने अबतक 2500 अफसरों का चयन कराया हैं जिसपर जिला कलेक्टर अवनीश शरण ने तंज भरे लहजे में लिखा ‘अजब सर, कृपया उन 2500+ चयनित अधिकारियों की लिस्ट शेयर करें’

Read Also: विधानसभा घेराव: कांग्रेसियों और पुलिस के बीच हुई जमकर झड़प, पानी की बौछारें कर पुलिस ने आगे बढ़ने से रोका

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव

IAS Awanish sharan Interesting tweet: बता दें कि तेजतर्रार आईएएस अफसर अवनीश शरण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर एक्स पर मजेदार बातें शेयर करते रहते है। उनके ट्वीट्स काफी दिलचस्प होते है। इसके अलावा वह अपनी और परिवारजनों की तस्वीरें भी साझा करते रहते है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp