बिलासपुर: High court employee cheated इन दिनों ठगों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं। हर दिन खबर ठगी नई खबर आती रहती है और ठग हर अगले दिन नए शिकार की तलाश में लगे रहते हैं। एलआईसी का बोनस दिलाने का झांसा देकर आरोपी ने ठगी है।
बता दें कि बिलासपुर के चकरभाठा थाना क्षेत्र का एक मामला सामने आया है जिसमें आरोपी ने हाईकोर्ट कर्मी को अपना शिकार बनाया है। आरोपी ने हाईकोर्ट कर्मी को LIC का बोनस दिलाने का झांसा दिया और उससे 4 लाख की ठगी है।
High court employee cheated पीड़ित इसकी शिकायत लेकर चकरभाठा थाना जा पहुंचा और उसने अपनी आपबीती बताई जिसके बाद पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है और आरोपी की खोजबीन की जा रही है।
CG News: रायपुर में HIV के साथ जी रहे लोगों…
2 hours ago