Discussion organized on Union Budget 2023 in CU bilaspur

सीयू में केंद्रीय बजट 2023 पर परिचर्चा का आयोजन, मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल बोले- देश को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में खड़ा करने में उपयोगी होगा बजट 2023

गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) व OXY-जन ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में रजत जयंती सभागार में दिनांक 25 फरवरी, 2023 को अपराह्न 3 बजे केंद्रीय बजट 2023 विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल रहे।

Edited By :  
Modified Date: February 25, 2023 / 10:18 PM IST
,
Published Date: February 25, 2023 10:11 pm IST

Discussion organized on Union Budget 2023 in CU bilaspur

बिलासपुर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी का यह संकल्प है कि देश को विकसित राष्ट्रों की अग्रणी श्रेणी में खड़ा किया जाए यह बजट 2023 उस दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। वर्तमान और भविष्य की योजनाओं के बीच संयोजन की बड़ी चुनौती को इस बजट में साधा गया है। यह बात बतौर मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि बोलते हुए अमर अग्रवाल ने कहा।

गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) व OXY-जन ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में रजत जयंती सभागार में दिनांक 25 फरवरी, 2023 को अपराह्न 3 बजे केंद्रीय बजट 2023 विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. अमित कुमार सक्सेना ने की।

read more:  महाराष्ट्र : ठाणे में एक बुजुर्ग की दौरा पड़ने से मौत, अदालत ने दिए जांच के आदेश

अमर अग्रवाल ने कहा कि यह बजट अपना दूरगामी सकारात्मक परिणाम दिखाएगा। बजट की तकनीकी शब्दावली को छोड़कर हर आम आदमी बजट को समझ सकता है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी का यह संकल्प है कि देश को विकसित राष्ट्रों की अग्रणी श्रेणी में खड़ा किया जाए यह बजट 2023 उस दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। वर्तमान और भविष्य की योजनाओं के बीच संयोजन की बड़ी चुनौती को इस बजट में साधा गया है।

अन्य वक्ताओं में डॉ देवेंद्र सिंह ने बताया कि युवाओं को केंद्र में रखकर बजट तैयार किया गया है। अधोसंरचना विकास, ग्रीन एनर्जी और क्लीन एनर्जी पर जोर दिया गया है। सीए अंशुमान जाजोदिया ने कहा कि सरकार की यह आउटरीच प्रोग्राम की पहल सराहनीय है। दिल्ली आईएएस एकेडमी के निदेशक सौरभ चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार ने बजट की प्रक्रिया एवं प्रारूप दोनों में बदलाव किए हैं। रेल बजट और आम बजट का एक साथ लाना सरकार का क्रांतिकारी कदम है। इस बजट में अंत्योदय के विकास की बात कही गई है।
अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रभारी कुलपति प्रो. सक्सेना ने कहा कि शिक्षा जगत हेतु यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ बजट है। इस बजट में शोध एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन हेतु पर्याप्त संभावनाएं हैं।

read more:  आइजोल को हराकर गोकुलम केरल शीर्ष तीन में पहुंचा

मंचस्थ अतिथियों में शामिल

छत्तीसगढ़ लघु एवं सहायक उद्योग संघ के अध्यक्ष हरीश केडिया, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के विकास विभाग के ओएसडी प्रो. वीएस राठौर, आईएएस अकैडमी बिलासपुर के डायरेक्टर सौरभ चतुर्वेदी, अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर एवं OXY-जन ग्रुप के संस्थापक वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. देवेंद्र सिंह एवं सीए अंशुमन जाजोदिया अध्यक्ष सीए एसोसिएशन बिलासपुर उपस्थित रहे।

विश्वविद्यालय में जारी हैं योजनाएं

विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने कुशल मार्गदर्शन एवं सक्षम नेतृत्व में स्वावलंबी छत्तीसगढ़ योजना प्रारंभ की गई है। जिसके माध्यम से स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप प्रदेश एवं देश के युवाओं को शिक्षा से आत्मनिर्भर भारत के सपने को चरणबद्ध तरीके से साकार करने की पहल की गई है। युवाओं के मध्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत अनुभवजन्य शिक्षा के साथ रोजगारपरक एवं कौशल विकास के महत्व निरंतर प्रसारित किया जा रहा है।

केन्द्रीय विश्वविद्यालय में ‘गुरु घासीदास विश्वविद्यालय स्वाभिमान थाली'(जीएसटी) प्रारंभ की गई है जिसके अंतर्गत मात्र 10 रुपए में दूरस्थ क्षेत्र के विद्यार्थियों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

सीयू में कंपनी अधिनियम 2013 के सेक्शन 8 के तहत दो कंपनियों जीजीवी सीएसआर फाउंडेशन एवं जीजीवी स्टार्टअप फाउंडेशन की स्थापना की गई। जिसके माध्यम से विश्वविद्यालय में शोध, अनुसंधान एवं नवाचार की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा।

तरंग बैंड ने दी सरस्वती वंदना एवं कुलगीत की प्रस्तुति

कार्यक्रम के प्रारंभ में मंचस्थ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर मां सरस्वती एवं बाबा घासीदास जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। विश्वविद्यालय तरंग बैंड के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना एवं कुलगीत की प्रस्तुति दी। तत्पश्चात अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन कार्यक्रम के संयोजक विश्वविद्यालय के विकास विभाग के ओएसडी प्रो. वीएस राठौड़ ने दिया।

कार्यक्रम के अंत में मंचस्थ अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. मनीष श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन एवं संचालन मुरली मनोहर सिंह सहायक प्राध्यापक हिंदी विभाग ने किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्षगण, शिक्षकगण, शोधार्थी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

read more: 8 मार्च को मनाया जाएगा ‘अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस’, देश-दुनिया में आयोजित होंगे कई कार्यक्रम, यहां देखें इससे जुड़ा पूरा इतिहास

read more:  Madhya Pradesh@24 Minute : विमुक्ता शर्मा की हुई मौत। विमुक्ता को दी गई अंतिम विदाई

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers