बिलासपुर: जिले में गुंडा, बदमाश और अपराधियों के हौसले बुलंद है। अब वे आम लोगों के साथ पुलिस को भी निशाना बना रहे हैं। (Dial 112 ki Chori Bilaspur) ताजा मामले में बिलासपुर पुलिस बदमाशों का शिकार बनी है। पुलिस के डायल 112 की गाड़ी बदमाशों ने पार कर दी है। खास बात ये है कि, पुलिस के आंख के सामने ही बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। मामले में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।
लोकसभा में PM मोदी का विपक्ष को करारा जवाब, अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में चुन-चुन कर किया हमला
दरअसल, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक डायल 112 गाड़ी पेट्रोलिंग में थी। इसी दौरान डायल 112 में तैनात पुलिसकर्मी महाराणा प्रताप चौक के पास गाड़ी खड़ी कर चाय नाश्ता करने लगे। बताया जा रहा है इसी दौरान बदमाशों ने डायल 112 की गाड़ी को पार कर दिया। मौजूद पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते बदमाश गाड़ी लेकर निकल गए। इधर वाहन के गायब होते ही पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में इसकी सूचना थाने में दी गई।
शेयर बाजार में पैसा Invest करने वालों को PM का सुझाव.. बताया यहाँ करें निवेश होगा बड़ा फायदा
लेकिन पुलिस वाहन को ढूंढती उससे पहले बदमाशों ने फर्राटे भरते हुए गाड़ी को जूनी लाइन के पास दुर्घटनाग्रस्त कर दिया। दुर्घटना के बाद बदमाश वाहन वहीं छोड़कर फरार हो गए। (Dial 112 ki Chori Bilaspur) इधर, पुलिस ने वाहन बरामद कर लिया है, लेकिन बदमाशों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। कोतवाली पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। डायल 112 में तैनात पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है।