Covid positive died in Bilaspur: देश-दुनिया में तबाही मचाकर लौट चुके कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दें दी हैं। अबतक जहाँ प्रदेश भर में लोगों के संक्रमित होने और उपचार के बाद स्वस्थ होने की ही ख़बरें ही सामने आ रही थी तो वही न्यायधानी बिलासपुर में एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत की खबर ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। बताया जा रहा हैं की मृतिका का 21 साल का बेटा भी कोविड से संक्रमित हैं। उसका उपचार जारी हैं।
शुरूआती जानकारी के मुताबिक़ शहर के व्यापार विहार क्षेत्र की रहने वाले महिला पिछले कुछ हफ्ते से मामूली सर्दी-जुकाम से ग्रसित थी। घरेलु इलाज के बाद भी जब कोई सुधार नहीं हुआ तो उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया। करीब दस दिनों तक अलग-अलग अस्पतालों में महिला का उपचार कराया जा रहा था। महिला का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया गया था जिसमे वह पॉजिटिव पाई गई थी। इसी बीच शनिवार शाम को खबर मिली की महिला का ऑक्सीजन लेवल तेजी से नीचे आया और उसने दम तोड़ दिया। उसकी उम्र 43 वर्ष थी।
Covid positive died in Bilaspur: कोरोना की वजह से हुई मौत के बाद शहर भर में हड़कंप मच गया। वही स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आया और फिर इलाके में ट्रेसिंग की तैयारी शुरू की गई। बहरहाल विभाग की मौजूदगी में कोरोना प्रोटोकॉल के साथ मृत महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया हैं।
Raipur में एक महिला ने थाने में दो माह की…
6 hours agoधान चोरी के आरोप में युवक की पीट पीटकर हत्या,…
6 hours ago