बिलासपुर: Congress Will Form Govt in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके चलते प्रदेश के सियासी गलियारों में सरगर्मी देखने को मिल रही है। देश के राष्ट्रीय नेता भी लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुनावी रणनीति तैयार करने में लगे हुए हैं। आज भी भाजपा कांग्रेस सहित करीब आधा दर्जन नेता छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ के पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने BJP सरकार और BJP के केंद्रीय नेताओं को लेकर बड़ी बता कही है।
Congress Will Form Govt in Chhattisgarh पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2023 में हम 75 सीटों के साथ सरकार बनाएंगे। भाजपा विस्फोट की स्थिति में है। पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि बीच में ही पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष बदल दिया है। भाजपा में 4 सालों में 3 प्रदेश अध्यक्ष बदले जा चुके हैं।
उन्होंने आ्गे कहा कि BJP के लोग निराशा के दौर से गुजर रहे हैं, हर नेता बड़ा बनने का प्रयास कर रहा है। BJP में कोई एक दूसरे को सपोर्ट नहीं करता। BJP निराशा हताशा के दौर से गुजर रही है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह, प्रदेश भाजपा सह प्रभारी नितिन नबीन छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। बताया जा रहा है कि दोनों नेता आज बस्तर दौरे पर रहेंगे।
धान के साथ-साथ सब्जी और फलों का कटोरा भी बनेगा…
3 hours ago