Congress suspended Premchand Jaisi

Premchand Jaisi suspended: दूसरे चरण के मतदान से ठीक पहले कांग्रेस ने पार्टी के उपाध्यक्ष के किया निलंबित, ऐसी गतिविधियों में थे शामिल

Premchand Jaisi suspended: दूसरे चरण के मतदान से ठीक पहले कांग्रेस ने पार्टी के उपाध्यक्ष के किया निलंबित, ऐसी गतिविधियों में थे शामिल

Edited By :  
Modified Date: November 16, 2023 / 08:47 AM IST
,
Published Date: November 16, 2023 8:47 am IST

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के 70 सीटों पर कल यानी 17 नवंबर को मतदान होने हैं। वहीं, 3 दिसंबर को मतगणना होगी। इसके लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने लगभग पूरी तैयारी कर ली है। इसी बीच कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसी को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।

Read more: CG Vidhan Sabha Chunav 2023: कल 70 सीटों पर होगी वोटिंग, 958 प्रत्याशियों की किस्मत पर लगेंगे दांव… 

बता दें कि प्रेमचंद जायसी मस्तूरी से दावेदारी कर रहे थे। कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ काम करने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद पीसीसी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था। पार्टी जायसी के जवाब से संतुष्‍ट नहीं है। इस वजह से निलंबन का आदेश जारी कर दिया गया है।

Read more: Kannauj Cooperative Society Video Viral: सहकारी समिति में यूरिया बेचने के नाम पर हो रहा ऐसा काम, किसान ने वीडियो किया वायरल 

बता दें कि 70 विधानसभा सीटों में कुल 958 अभ्यर्थी मैदान में उतरे हैं, जिनमें एक एक तृतीय लिंग प्रत्याशी भी शामिल है। कल होने वाले दूसरे चरण के मतदान को देखते हुए कुल 18, 833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 700 संगवारी मतदान केंद्र हैं जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ रहेंगी। सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। वहीं, केवल बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers