Congress Protest: बिजली कटौती और दर में वृद्धि को लेकर कांग्रेस का हल्लाबोल, विद्युत विभाग के खिलाफ कर रहे प्रदर्शन…

Congress Protest Against Electricity Department: बिजली कटौती और दर में वृद्धि को लेकर कांग्रेस का हल्लाबोल, विद्युत विभाग के खिलाफ कर रहे विरोध प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - June 21, 2024 / 01:45 PM IST,
    Updated On - June 21, 2024 / 01:48 PM IST

Congress Protest Against Electricity Department: बिलासपुर। भीषण गर्मी के बीच शहर में लगातार बिजली की अघोषित कटौती व बिजली दर में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस आज शुक्रवार को धरना प्रदर्शन कर रही है। बताया जा रहा है कि यह धरना प्रदर्शन तिफरा विद्युत कार्यालय के पास कांग्रेस प्रदर्शन कर रहे हैं। आज सुबह 11 बजे ​से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी की अगुवाई में मेन गेट के सामने धरना प्रदर्शन हो रहा है।

Read more: Alirajpur News: आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 44 लाख रुपये के अवैध शराब किए जब्त, गुजरात ले जाने की थी तैयारी 

इसी क्रम में जिले भर में सिलसिलेवार बिजली कंपनी के कार्यालयों के सामने प्रदर्शन हो रहा है। केशरवानी ने बताया कि बिजली की आंख मिचौली से शहर से लेकर ग्रामीण सभी परेशान हैं। किसी भी समय बिजली गुल हो जा रही है। खेती-किसानी का समय आ रहा है। ऐसे में किसानों की दिक्कतें भी बढ़ेंगी।

Read more: International Day of Yoga: सांसद रामदास अठावले का ‘स्लो मोशन’ योग.. वायरल हो रहा Video, यूजर्स भी कर रहे हैं मजेदार कमेंट्स..

Congress Protest Against Electricity Department: वहीं केशरवानी ने आगे कहा कि भाजपा सरकार बनते ही बिजली दरों में वृद्धि कर दी गई है, इसे देखते हुए कांग्रेस के सभी ब्लॉक अध्यक्ष अपने-अपने विधान सभा क्षेत्र स्थित बिजली कार्यालयों का घेराव का व्यवस्था सुधार के लिए राज्य सरकार पर दबाव बनाएंगे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp