pariksha me nakal karte pakdi gai congress neta ki patni

छत्तीसगढ़: परीक्षा में नकल करते पकड़ी गई कांग्रेस नेता की पत्नी, केंद्रीय उड़नदस्ता की टीम ने रंगे हाथों दबोचा

छत्तीसगढ़: परीक्षा में नकल करते पकड़ी गई कांग्रेस नेता की पत्नी,! pariksha me nakal karte pakdi gai congress neta ki patni

Edited By :   Modified Date:  March 2, 2023 / 01:06 PM IST, Published Date : March 2, 2023/11:45 am IST

बिलासपुर: pariksha me nakal karte pakdi gai congress neta ki patni कॉलेज और स्कूलों की परीक्षाएं शुरू हो गई है। परीक्षाएं शुरू होने के साथ ही जहां एक ओर उड़नदस्ता की टीम परीक्षा केंद्रों तक पहुंचकर नकलचियों को पकड़ रही है तो वहीं दूसरी ओर नकल करने वाले भी पास होने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपना रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि कौशलेंद्र राव महाविद्यालय में कांग्रेस नेता की पत्नी नकल करते पकड़ी गई है।

Read More: निगम ने 9 दुकानों को किया गया सील, निगम आयुक्त के निर्देश पर हुई बड़ी कार्रवाई 

pariksha me nakal karte pakdi gai congress neta ki patni मिली जानकारी के अनुसार अटल यूनिवर्सिटी में विधि की परीक्षाएं शुरू हो गई है। आज पंचम सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की गई है। बताया गया कि नकल रोकने के लिए उड़नदस्ता की टीम परीक्षा केंद्रों का दौरा कर रही है। इसी कड़ी में अटल यूनिवर्सिटी की केंद्रीय उड़नदस्ता की टीम कौशलेंद्र राव महाविद्यालय पहुंची और यहां उन्होंने कांग्रेस नेता की पत्नी को ​नकल करते हुए पकड़ा है।

Read More: 7th Pay commission DA Hike: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर कैबिनेट की मुहर! होली से पहले सरकार करेगी ऐलान

बताया गया कि कांग्रेस नेता की पत्नी विधि संकाय के पंचम सेमेस्टर की परीक्षा दे रही थी। नकल करते पकड़े जाने के खिलाफ परीक्षा में अनुचित साधन उपयोग करने का प्रकरण दर्ज किया गया है। बता दें कि नकल करते पकड़ी गई महिला योग आयोग के सदस्य की पत्नी है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक