रायपुर: प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री रहे अजीत प्रमोद जोगी अब हमारे बीच नहीं हैं, बावजूद उनके दौर के किस्से हर किसी के जुबां पर होते हैं। एक प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर भी और मुख्यमंत्री रहते हुए भी उनके काम की चर्चा आज भी लोगों से गाहे-बगाहे सुनने को मिल जाती हैं। (CM Bhupesh Baghel Bhent Mulakat in Bilaspur) लेकिन आज स्वर्गीय अजीत जोगी को किसी और ने नहीं बल्कि खुद उनके सियासी साथी रहे सीएम भूपेश बघेल ने याद किया और उनके साथ जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी सुनाया।
सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि हम लोग साइंस कॉलेज में मैथ्स लेकर पढ़े, एक बार हॉस्टल में पंखा नहीं था, हमने तीनों हॉस्टल में पंखा लगाने की मांग लेकर प्रदर्शन किया, अजीत जोगी जी उस समय कलेक्टर थे, वो आए और हमारी बात सुनी और इस तरह 8 दिनों में हमारी मांग पूरी हो गई।
दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को बिलासपुर में थे। यहाँ के बहतराई स्टेडियम में उन्होंने भेंट-मुअलकात कार्यक्रम में शिरकत करते हुए युवा छात्र-छात्राओं से सीधी चर्चा की। इसी दौरान सक्ती के हसौद महाविद्यालय की अंतिम वर्ष की छात्रा दर्शनी रात्रे ने उनसे सीधा संवाद किया। दर्शनी ने मुख्यमंत्री से उनके कॉलेज जीवन से जुड़ा कोई किस्सा पूछा था।
CG: बिजली के दाम को लेकर CM भूपेश की सफाई, बताया केंद्र सरकार का NTPC से एग्रीमेंट, उन्होंने बढ़ाया..
इसी तरह जांजगीर-चांपा जिले की युवा भारती देवांगन ने कहा कि वह बीएससी फाइनल की छात्रा है। उसने मुख्यमंत्री से कहा कि आपने छात्राओं की शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उसने बताया कि कन्या महाविद्यालय जांजगीर का एक मात्र विद्यालय है, यहां कमरो की कमी है। (CM Bhupesh Baghel Bhent Mulakat in Bilaspur) मुख्यमंत्री ने छात्रों की संख्या और कमरे की जानकारी ली और कलेक्टर को 4 और कमरे बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही फिजिक्स और जूलॉजी का सत्र शुरू होगा।
CG Ki Baat: अब धर्मांतरण की बारी.. नकेल कसने की…
2 hours agoCG News: श्रमिकों के बैंक खाते में आएगी 14 करोड़…
2 hours ago