बिलासपुर। छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं… जी हां बिलासपुर से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है.. जहां एक मनचले युवक की जमकर पिटाई हुई.. दो युवतियां ने एक युवक की थप्पड़ों और चप्पलों में जमकर पिटाई की।
read more: मुंबई इंडियन्स के कोच जयवर्धने ने कहा, मैच खत्म करने के लिए हमें निर्मम होना पड़ेगा
बताया जा रहा है कि मनचला युवक फोन पर युवती को बार-बार कॉल कर परेशान करता था.. बार-बार मना करने के बाद भी युवक नहीं मान रहा था जिसके बाद युवतियों ने मिलने के बहाने युवक को बुलाया और उसकी जमकर कुटाई कर दी।
read more: Khairagarh By-Election 2022 : भाजपा और कांग्रेस ने झोंकी ताकत | केंद्रीय मंत्री और CM भूपेश की आमसभा
पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है..तोरवा निवासी युवक छालीवुड में स्पॉट ब्वॉय का काम करता है.. वो फिल्मों में काम देने के बहानों का नंबर लेकर उन्हें परेशान करता था.. इसी बात से नाराज युवतियों ने उसकी जमकर खबर ली..
Follow us on your favorite platform: