Contract Employees Regularization CG Latest Order

Contract Employees Regularization CG Latest Order: सभी संविदा कर्मचारियों को तीन म​हीने के भीतर करें रेगुलर, छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

Contract Employees Regularization CG Latest Order | सभी संविदा कर्मचारियों को तीन म​हीने के भीतर करें रेगुलर, छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

Edited By :   |  

Reported By: Vishal Vishal Kumar Jha

Modified Date:  August 24, 2024 / 12:00 PM IST, Published Date : August 24, 2024/12:00 pm IST

बिलासपुर: Contract Employees Regularization CG Latest Order प्रदेश के इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में कार्यरत संविदा शिक्षकों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट द्वारा वर्ष 2018 में दिए गए फैसले को जारी रखा है। इसके साथ ही कोर्ट ने राज्य सरकार की विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) खारिज कर दी है। शीर्ष अदालत ने 3 माह के भीतर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के उस निर्णय का पालन करने को कहा है, जिसमें कोर्ट ने ऐसे याचिकाकर्ता सभी संविदा प्राध्यापकों को नियमित करने के निर्देश दिए हैं।

Read More: पहले किशोरी को घुमाने का झांसा देकर बुलाया, फिर सुनसान जगह पर ले जाकर दो दरिंदों ने मिटाई हवस, अब पहुंचे हवालात

Contract Employees Regularization CG Latest Order हाईकोर्ट के फैसले को पिछली कांग्रेस सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देकर कहा था कि संविदा पर कार्यरत इन शिक्षकों को नियमित करने का कोई प्रावधान नहीं है। दिसंबर 2018 में हुए इस फैसले के खिलाफ 2019 में सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के तर्क को खारिज कर दिया कि शिक्षकों को नियमित करने का कोई प्रावधान नहीं है।

Read More: घर से भागकर तीन दिन तक कुएं के अंदर ऐसा काम कर रहे थे देवर-भाभी, थम गई युवक की सांसें, महिला गिन रही थी अंतिम सांस

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस प्रशांत मिश्र और जस्टिस केवी विश्वनाथन का कोरम इस मामले में निर्धारित था। शीर्ष कोर्ट ने सिर्फ अदालती लड़ाई लड़ने वाले करीब 75 संविदा शिक्षकों को नियमित करने के आदेश दिए हैं। साथ ही यह स्पष्ट किया गया है कि कानूनी लड़ाई लड़ने वाले उक्त संविदा शिक्षक नियमितीकरण के पात्र होंगे। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट का आदेश जारी होने के दिन से आगामी तीन माह के भीतर ही हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के आदेश का पालन करने के स्पष्ट निर्देश देते हुए राज्य शासन की याचिका खारिज कर दी है।

Read More: Rajnath Singh Visit America: अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से मिले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कई अहम मुद्दों पर की चर्चा

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो