बिलासपुर: पिछले महीने 6 मई को बिलासपुर के सेन्ट्रल जेल में गैंगवार की घटना सामने आई थी। इस घटना की शुरुआत हिस्ट्रीशीटर रितेश निखारे उर्फ़ मैडी पर हमले को लेकर हुई थी। बताया गया था कि लॉकअप खुलने के दौरान पांच बदमाश हथियार के साथ मैडी उर्फ़ रितेश निखारे को मारने पहुंचे थे। (Bilaspur Sanju Tripathi murder case update) वही इस हमले में संजू हत्याकांड का आरोपी पप्पू दाढ़ी भी घायल हुआ था। मैडी पर हमले के बाद उसके ग्रुप के सिद्धार्थ ने पांचो आरोपियों पर भी हमला कर दिया था। वही इस पूरे गैंगवार के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आरोपी कैदियों पर इस बारे में एफआईआर भी दर्ज कराया गया था।
वही इस पूरे गैंगवार के बाद जेल प्रशासन ने बड़ा फैसला किया है। प्रशासन ने संजू हत्याकांड के आरोपी सहित मैडी और नवीन महादेवा हत्याकांड के आरोपी राजा खान को अलग-अलग जेलों में शिफ्ट कर दिया है। इस तरह चार कुख्यात कैदियों को दुसरे जेलों में भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक़ संजू हत्याकांड के आरोपी हिस्ट्रीशीटर और मुख्य आरोपी कपिल त्रिपाठी को कटघोरा उपजेल शिफ्ट कर दिया गया है। (Bilaspur Sanju Tripathi murder case update) इसी तरह नवीन महादेवा हत्याकांड के आरोपी राजा खान को मुंगेली जेल जबकि गैंगवार के आरोपी कैदी रितेश निखारे उर्फ़ मैडी को जांजगीर खोखरा जेल ट्रांसफर कर दिया गया है।
Follow us on your favorite platform: