Bilaspur News: छात्राओं का अश्लील वीडियो बनाने और धमकाने के मामले में कांग्रेस करेगी आरोपों की जांच, पांच सदस्यीय जांच टीम का किया गठन |

Bilaspur News: छात्राओं का अश्लील वीडियो बनाने और धमकाने के मामले में कांग्रेस करेगी आरोपों की जांच, पांच सदस्यीय जांच टीम का किया गठन

Bilaspur News: छात्राओं का अश्लील वीडियो बनाने और धमकाने के मामले में कांग्रेस करेगी आरोपों की जांच, पांच सदस्यीय जांच टीम का किया गठन

Edited By :  
Modified Date: September 13, 2024 / 12:16 AM IST
,
Published Date: September 13, 2024 12:16 am IST

बिलासपुर। Bilaspur News:  बीते दिनों बिलासपुर जिले के मस्तूरी स्थित पचपेड़ी के कन्या छात्रावास में रहने वाली छात्राओं ने चक्काजाम कर जोरदार प्रदर्शन किया था। छात्राओं का आरोप है कि, हॉस्टल वार्डन ने उनकी आपत्तिजनक वीडियो बनाया है और वायरल करने की धमकी दे रही हैं। जिसे लेकर करीब 100 सीटर कन्या छात्रावास में रहने वाली छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर सड़क जाम कर दिया था। इसके चलते बिलासपुर, मस्तूरी बलौदाबाजार मार्ग में वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। वहीं अब इस मामले को लेकर सियासी गलियारों में हलचल शुरू हो चुकी है। जिसे लेकर अब कांग्रेस ने जांच टीम गठित की है।

Read More: #SarkaronIBC24: यूपी के सियासी रण में अयोध्या, एनकाउंटर और जाति की राजनीति शुरू, अखिलेश के वार पर बीजेपी का पलटवार 

Bilaspur News:  बता दें कि, कांग्रेस पीसीसी ने बिलासपुर के मस्तूरी के पचपेड़ी कन्या छात्रावास में छात्राओं के यौन उत्पीड़न और धमकाने के आरोपों की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है। इस टीम में महिला विधायक उत्तरी जांगड़े, शेषराज हरबंश, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सीमा घृतेश, किरण यादव और सुकृता खूंटे शामिल हैं। छात्राओं ने प्रबंधन पर कई संगीन आरोप लगाए थे, जिसके बाद यह मामला सामने आया था। कांग्रेस की यह जांच टीम मामले की जांच करेगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers