बिलासपुर।Bilaspur News: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही। माहौल खराब करने वाले अपराधियों पर सख्त नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अवनीश शरण ने जिले के तीन अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर की कार्रवाई की है। इनमें हरिशचन्द्र, विनोद साहू शानू खान शामिल है।
Bilaspur News: बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्टर अवनीश शरण ने एक आदेश जारी किया। जिसमें उन्होंने तीन अपराधी हरिशचन्द्र, विनोद साहू और शानू खान पर जिलाबदर की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही उन्होंने इन अपराधियों को 6 महीने के लिए जिला छोड़ने का आदेश भी जारी किया है। इन अपराधियों पर विभिन्न थानों में मारपीट, गुण्डागर्दी, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी, लूटपाट जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं।
गोविंद सागर झील में पानी के नीचे सुरंग बनाने की…
33 mins ago