Bilaspur Fraud Latest News

Bilaspur Fraud News: ‘टूर पर जाओ और सस्ते कीमत पर प्लाट पाओ’.. बिलासपुर में इस नए किस्म की ठगी ने डूबाया लाखों रुपये, अब कंपनी में ताला और कर्मचारी फरार

Bilaspur Fraud Latest News लोगों ने प्लॉट की रजिस्ट्री कराने की मांग की, लेकिन कंपनी के कर्मचारियों ने तब ऑफिस बंद कर दिया और भाग निकले।

Edited By :  
Modified Date: October 15, 2024 / 10:52 PM IST
,
Published Date: October 15, 2024 10:52 pm IST

Bilaspur Fraud Latest News बिलासपुर: राज्य के न्यायधानी यानी बिलासपुर में ठगो का गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया हैं। ठगों ने इस बार लोगों को टूर-टूरिज्म के पैकेज के साथ प्लाट यानी जमीन देने का भी झांसा दिया और लाखों रुपये वसूलकर फरार हो गए। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में बिलासपुर के 10 लोगों से करीब 30 लाख रुपए की ठगी की गई है। ठगों ने टूरिज्म टूर और प्लॉट दिलाने का झांसा देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाया है।

CG Hindi News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तर को दी बड़ी सौगात, 2 करोड़ 99 लाख रुपए के विकास कार्यों का किया लोकार्पण

Bilapur Latets Crime News and Updates

झांसे में आई महिला

दरअसल मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। जहां ठगी की शिकार पीड़िता एकता साहू ने मंगला चौक स्थित डिजायर ताज विकेशन कंपनी के कर्मचारियों से संपर्क किया था। कंपनी के डायरेक्टर पिंटु रमेश सोनकर, मयूरचंद्र कुमार मेश्राम और प्रशांत ने उन्हें बताया कि, उनकी कंपनी भारत के पर्यटन स्थलों की सैर कराती है और उसी पैकेज में चकरभाठा धमनी में प्लॉट भी देती है। इसके लिए किस्तों में भुगतान की भी व्यवस्था है। झांसे में आकर एकता साहू सहित 10 लोगों ने करीब 30 लाख रुपए कंपनी में इन्वेस्ट कर दिया। बाद में ठगी का खुलासा तब हुआ जब कंपनी ने कुछ लोगों को टूर में भेजा और वहां व्यवस्था नहीं की गई।

Toyota Hyryder Festival Edition Launched: टोयोटा ने लॉन्च किया Hyryder का Festival Edition, कीमत और फीचर्स जानें यहां

कंपनी के दफ्तर में ताला

Bilaspur Fraud Latest News इसके बाद लोगों ने प्लॉट की रजिस्ट्री कराने की मांग की, लेकिन कंपनी के कर्मचारियों ने तब ऑफिस बंद कर दिया और भाग निकले। पीड़ितों ने अब मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो