अंतागढ़ टेप काण्ड केस बंद, भूपेश सरकार में दर्ज हुई थी FIR, हाईकोर्ट ने निराकृत की मंतूराम पवार की याचिका |

अंतागढ़ टेप काण्ड केस बंद, भूपेश सरकार में दर्ज हुई थी FIR, हाईकोर्ट ने निराकृत की मंतूराम पवार की याचिका

Antagarh tape scandal case closed: महाधिवक्ता प्रफुल्ल भारत ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में जांच पूरी करने के बाद क्लोज़र रिपोर्ट भी दाखिल हो चुकी है। मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद जस्टिस रजनी दुबे और जस्टिस रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच ने याचिका निराकृत कर दी।

Edited By :  
Modified Date: May 7, 2024 / 04:46 PM IST
,
Published Date: May 7, 2024 4:45 pm IST

Antagarh tape scandal case closed:  बिलासपुर। अंतागढ़ टेप काण्ड मामले में हाईकोर्ट ने मंतूराम पवार की यचिका निराकृत कर दी है। मामले की सुनवाई के दौरान शासन की तरफ से पैरवी कर रहे महाधिवक्ता प्रफुल्ल भारत ने कोर्ट को बताया कि, इस केस में दर्ज एफआईआर का ख़ारिज खात्मा हो चुका है। केस में बीजेपी के पूर्व मंत्री राजेश मूणत, दिवंगत अजीत जोगी, उनके बेटे अमित जोगी, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता, मंतूराम पवार पर धोखाधड़ी और पैसों के प्रलोभन और भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत जो मामला पंडरी थाने में दर्ज किया गया था।

महाधिवक्ता प्रफुल्ल भारत ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में जांच पूरी करने के बाद क्लोज़र रिपोर्ट भी दाखिल हो चुकी है। मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद जस्टिस रजनी दुबे और जस्टिस रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच ने याचिका निराकृत कर दी।

read more: ऊर्जा भंडारण उद्योग में वित्तपोषण जनवरी-मार्च तिमाही में पांच गुना से अधिक बढ़कर 12 अरब डॉलर पर

Antagarh tape scandal case closed:

बता दें कि, साल 2014 में अंतागढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने मंतूराम पवार को प्रत्याशी बनाया था। ऐन वक्त पर उन्होंने नाम वापस लेकर भाजपा प्रत्याशी को वॉक ओवर दे दिया था। इस बीच एक सीडी सामने आई, जिसमें कथित तौर पर तत्कालीन कांग्रेस विधायक अमित जोगी, तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता आदि के बीच बातचीत में सात करोड़ रुपये की डील की बात सामने आई।

इस मामले में कांग्रेस ने उसी समय एफआईआर दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने में शिकायत की, लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया था। इधर वर्ष 2018 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एसआइटी जांच शुरू करा दी थी। इस मामले में कांग्रेस संगठन ने मुकदमा भी दर्ज कराया था।

read more: Sambhal Lok Sabha Election 2024 : मुस्लिम मतदाताओं को नहीं करने दिया जा रहा मतदान? छीने जा रहे पहचान पत्र, संभल लोकसभा में प्रशासन पर लगे गंभीर आरोप, पुलिस ने अपनी सफाई में कही ये बात

शिकायत में बताया गया कि कांग्रेस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए पूर्व सीएम अजीत जोगी, तत्कालीन मंत्री राजेश मूणत, तत्कालीन विधायक अमित जोगी और लोक सेवक डॉ. पुनीत गुप्ता ने साजिश रची थी। कांग्रेस प्रत्याशी को प्रलोभन देकर नाम वापस कराया, बाद में मंतूराम पवार भाजपा में शामिल हो गए थे। लेकिन राज्य में बीजेपी सरकार आने के बाद अब केस बंद कर दिया गया।

 
Flowers