Bilaspur Flight Services: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से दिल्ली, प्रयागराज और जबलपुर जाने वाले हवाई यात्रियो के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि दिल्ली, प्रयागराज और जबलपुर की फ्लाइट बंद नहीं होगी। 29 फरवरी के बाद भी ये फ्लाइट जारी रहेगी।
बता दें कि विमानन कंपनी अलायंस एयर ने हाईकोर्ट में जवाब पेश किया है। केंद्र सरकार को 15 दिन के भीतर एयरपोर्ट विस्तार के लिए जमीन पर कार्य करने की अनुमति देने के प्रस्ताव पर फैसला लेने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, कोर्ट ने बाउंड्रीवॉल समेत अन्य कार्य जल्द पूरा करने को कहा है। हवाई सुविधा जनहित याचिकाओं पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है। वहीं, मामले की अगली सुनवाई 1 मार्च निर्धारित की गई है।
दरअसल, तीन वर्ष पहले 1 मार्च 2021 को शुरू की गई बिलासपुर से दिल्ली, जबलपुर और प्रयागराज हवाई सेवा के आगामी 1 मार्च से बंद होने की आशंका जताई जा रही थी। फ्लाइट चलाने वाली कंपनी अलायंस एयर ने 29 फरवरी के बाद फ्लाइट की बुंकिग रोक दी थी। ऐसा इसलिए क्योंकि उड़ान योजना का एग्रीमेंट 3 साल के लिए था जो 1 मार्च को समाप्त होने वाला है।