3 members of a family die in Bilaspur road accident

Bilaspur Big Accident News: बिलासपुर में बड़ा सड़क हादसा.. खड़ी ट्रेलर में जा घुसी तेज रफ्तार कार, 3 की दर्दनाक मौत, सामने आई तस्वीरें..

Bilaspur Big Accident News: बिलासपुर में बड़ा सड़क हादसा.. खड़ी ट्रेलर में जा घुसी तेज रफ्तार कार, 3 की दर्दनाक मौत, सामने आई तस्वीरें मौत की रफ्तार

Edited By :  
Modified Date: August 15, 2024 / 04:21 PM IST
,
Published Date: August 15, 2024 4:18 pm IST

3 members of a family die in Bilaspur road accident : बिलासपुर: न्यायधानी बिलासपुर में बड़ा सड़क हादसा सामने आया हैं। यहां एक तेज कार सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से जा भिड़ी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार तीन लोगों की कार के भीतर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनका इलाज जारी हैं। हादसा सकरी थाना क्षेत्र में घटित हुआ जबकि पीड़ित परिवार बिलासपुर के हैं। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी हैं। शवों को कर से निकल पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया है। एक साथ तीन तीन मौतों से परिवार में कोहराम मच गया है। हादसे की पीछे की वजह ड्राइवर की झपकी बताई जा रही हैं।

Bilaspur Big Accident News in Hindi

Read More: आजादी के दिन भी दिखा नक्सलियों का खूनी तांडव.. अपने ही साथी को दी इस तरह दर्दनाक मौत, लगाया था ये आरोप

जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर के शुभम विहार कॉलोनी निवासी अंकित शर्मा अपनी मां प्रीति शर्मा (48 साल), बहन श्रुति शर्मा (19 साल) पिता बदरानी शर्मा और घर की एक सदस्य श्रेया शर्मा 24 साल व अन्य दो को लेकर हुंडई i10 कार से चकरभाटा के एक होटल से खाना खा कर पेंड्रीडीह बाईपास होते हुए घर लौट रहे थे। शर्मा परिवार जैसे ही सकरी मेन रोड़ पर स्थित एसबीआई बैंक के पहुंचा कि कार ड्राइव कर रहे अंकित शर्मा को हल्की झपकी आई और उसकी कार रोड़ पर खड़ी ट्रेलर क्रमांक Rj 14 Gf 2688 से लेफ्ट साइड से जा टकराई घटना इतनी दर्दनाक थी कि हादसे में प्रीति शर्मा, उनकी बेटी श्रेया शर्मा और छोटी बेटी श्रुति शर्मा की मौत हो गई है। वहीं अन्य दो गंभीर रूप से घायल हैं। घयलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

Read Also: स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी में दुकान के बाहर फिलिस्तीन का झंडा, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

3 members of a family die in Bilaspur road accident : बताया जा रहा है कि मृतिका श्रेया शर्मा की शादी कानपुर में हुई है। कुछ दिन पहले ही वह अपने मायके आई थी। बुधवार की रात वो परिवार के लोगों के साथ खाना खाकर लौट रही थी, तभी वो हादसे का शिकार हो गई और उसकी मौत हो गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers