हिप्र: बिलासपुर में कांग्रेस के पूर्व विधायक पर गोलीबारी के मामले में एक शूटर समेत तीन गिरफ्तार |

हिप्र: बिलासपुर में कांग्रेस के पूर्व विधायक पर गोलीबारी के मामले में एक शूटर समेत तीन गिरफ्तार

हिप्र: बिलासपुर में कांग्रेस के पूर्व विधायक पर गोलीबारी के मामले में एक शूटर समेत तीन गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: March 25, 2025 / 09:13 PM IST
,
Published Date: March 25, 2025 9:13 pm IST

बिलासपुर (हिप्र), 25 मार्च (भाषा) हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर और उनके निजी सुरक्षाकर्मी पर गोली चलाने के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने एक शूटर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

ठाकुर पर 14 मार्च को बिलासपुर में उनकी पत्नी के सरकारी आवास पर चार हमलावरों ने उस समय गोलीबारी की थी, जब वह आंगन में बैठे थे। इस दौरान, ठाकुर के पैर में एक गोली लगी थी, जबकि उनके निजी सुरक्षाकर्मी संजीव कुमार को कई गोलियां लगी थीं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एसआईटी ने सोमवार को कई स्थानों पर छापेमारी की, जिसके बाद इस मामले में संलिप्त आरोपियों में से एक अजय को हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दो अन्य आरोपियों की पहचान सौरभ पटियाल और कुलदीप के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपियों ने अपनी पहचान बदल ली है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है। उनकी पहचान सत्यापित किए जाने के बाद ही यह पता लगेगा कि वे आरोपी हैं या नहीं।

अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि दो हमलावर अब भी फरार हैं। इससे पहले पुलिस ने हरियाणा के रोहतक से सागर नामक शूटर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था।

अधिकारी ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों में बोलेरो चालक ऋतेश, मंजीत नड्डा और रोहित राणा भी शामिल हैं। चालक ने शूटर को पूर्व विधायक के आवास के पास छोड़ा था।

पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109 (हत्या का प्रयास) और धारा 3(5) (कई लोगों द्वारा किया गया आपराधिक कृत्य) तथा शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का भी गठन किया गया है।

भाषा

प्रीति सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)