बिलासपुर में आधा दर्जन थाना प्रभारियों का तबादला, SSP पारुल माथुर ने जारी आदेश

बिलासपुर में आधा दर्जन थाना प्रभारियों का तबादला, SSP पारुल माथुर ने जारी आदेश! Bilaspur Police Issues Transfer order of 6 Station Incharge

  •  
  • Publish Date - May 16, 2022 / 05:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

बिलासपुर: Bilaspur Police Transfer order  पुलिस विभाग में इन दिनों तबादले का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को बिलासपुर पुलिस ने शहर के कई थानों के प्रभारियों का तबादला कर दिया। जारी आदेश में 6 थाना प्रभारियों का नाम शामिल है। यह आदेश SSP पारुल माथुर ने जारी किया है।

Read More: शादी के दिन हुई ऐसी हरकत, सुहागरात की सेज की जगह अस्पताल पहुंच गई दुल्हन 

Bilaspur Police Transfer order  इन थाना प्रभारियों का हुआ तबादला

  1. सिविल लाइन थाना परिवेश तिवारी
  2. शीतल सिदार सिटी कोतवाली
  3. फैजुल शाह तोरवा थाना
  4. पौरश कुमार कुर्रे सकरी थाना
  5. देवेश सिंह राठौर तारबाहर
  6. हरीशचंद्र टांडेकर को सरकंडा

Read More: SBI ग्राहकों को बड़ा झटका, फिर बढ़ गई लोन की EMI, बैंक ने MCLR दरों में किया इतने का इजाफा