Bilaspur commissioner reached Pendra

BILASPUR NEWS : एक दिवसीय दौरे पर पेंड्रा पहुंचे बिलासपुर कमिश्नर, विभिन्न हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका के साथ मुआवजा राशि प्रदान की

Bilaspur commissioner reached Pendra FOR one day tour : खसरा बी 1 और आरबीसी के तहत मुआवजों की राशि का दिया

Edited By :  
Modified Date: February 16, 2023 / 02:05 PM IST
,
Published Date: February 16, 2023 2:05 pm IST

Bilaspur commissioner reached Pendra : पेंड्रा : बिलासपुर कमिश्नर डॉ संजय अलंग एक दिवसीय दौरे पर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला पहुंचे। इसके बाद कमिश्नर डॉ अलंग ने एसडीएम कार्यालय और तहसील कार्यालय पेंड्रा रोड का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने इन कार्यालयों में प्राप्त राजस्व प्रकरणों के निराकरण की जांच की।

यह भी पढ़े : सकारात्मक वैश्विक रुझानों के बीच शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में तेजी

खसरा बी 1 और आरबीसी के मुआवजों की राशि का दिया

इस दौरान डॉ अलंग ने विभिन्न हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका, खसरा बी 1 और आरबीसी के तहत मुआवजा राशि का चेक भी प्रदान किया। उन्होंने बैगा जनजाति के बच्चों को जाति प्रमाण पत्र भी प्रदान किया। इसके बाद कमिश्नर संभागायुक्त डॉ संजय अलंग ने कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली।

यह भी पढ़े : Damoh News: सीएम शिवराज का निजी सचिव बताकर ऐसे काम कर रहा था शख्स, पहुंचा सलाखों के पीछे

राजस्व अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Bilaspur commissioner reached Pendra : उन्होंने सरकारी कार्यों के प्रति निष्ठावान होकर गंभीरता के साथ तय समय सीमा में अपने क्षेत्राधिकार के प्रकरणों के निराकरण के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। साथ ही निर्देष दिये कि आवेदकों, किसानों के आवेदनों का तत्परता से निराकरण कर उनको परेषान न होने के निर्देष दिये।

 

 

 

 
Flowers