Tribal Beats Christian Community People while funeral

शव दफना रहे ईसाई समाज को मानने वालों को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, छत्तीसगढ़ के इस जिले में धर्मांतरण को लेकर मचा बवाल

Tribal Beats Christian Community | शव दफना रहे ईसाई समाज को मानने वालों को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, छत्तीसगढ़ के इस जिले में धर्मांतरण को लेकर मचा बवाल

Edited By :   |  

Reported By: Santosh Tiwari

Modified Date: September 24, 2024 / 01:17 PM IST
,
Published Date: September 24, 2024 1:17 pm IST

बीजापुर: Tribal Beats Christian Community People छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्रों में धर्मांतरण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि बस्तर सहित अन्य क्षेत्रों स्थानीय नेता कह रहे हैं। वहीं दूसरी ओर धर्मांतरण करने वालों का विरोध भी लगातार जारी है। ग्रामीण तब और मुखर होकर सामने आ जाते हैं जब धर्म परिवर्तन करने वाले शख्स की मौत हो जाती है और अंतिम संस्कार किया जाता है। ऐसे ही एक मामले में दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले की सरहद पर स्थित कौशलनार में युवक की लाश का अंतिम संस्कार करने के दौरान बवाल हो गया।

Read More: Pradeep Mishra Latest News: तिरुपति मंदिर के विवाद मामला को लेकर पंडित प्र​दीप मिश्रा का बड़ा बयान, प्रसाद को लेकर कह दी ये बात

Tribal Beats Christian Community People दरअसल ईसाई धर्म को मानने वालों का आरोप है कि गांव के एक युवक की मौत के बाद अंतिम संस्कार के दौरान ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। बताया जा रहा है कि ये मामला बीते 23 अगस्त का है। वहीं, अब इस मामले को लेकर ईसाई धर्म को मानने वालों ने मोर्चा खोल दिया है और मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Read More: Salary Hike Latest Update: दशहरे पर लाखों शिक्षकों मिलेगा तोहफा! सैलरी में होगी ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, वित्त विभाग के पास पहुंचा प्रस्ताव

दरअसल कौशलनार गांव के रहने वाले कुछ लोग पिछले कई सालों से ईसाई धर्म मान रहे हैं। कुछ दिन पहले इसी गांव के रहने वाले एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद परिजन शव दफनाने ले गए थे। इस दौरान यहां गांव के भी कुछ ग्रामीण पहुंच गए, जिसके बाद शव दफनाने नहीं दिया जा रहा था। थोड़ी देर में गांव के सारे लोग वहां एकत्र हो गए और गांव के बाहर से भी कुछ लोगों को बुलाया गया, जिसके बाद उन्होंने कहा कि ईसाई धर्म मानने वाले लोगों को गांव में शव दफनाने नहीं देंगे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ। विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि गांव वालों ने बाहर से आए लोगों के साथ मिलकर ईसाई धर्म को मानने वालों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडे से खूब मारा।

Read More: Today News and Live Updates 24 September 2024: सीएम सिद्धारमैया को HC से बड़ा झटका, गवर्नर के खिलाफ दायर याचिका खारिज

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो