School-Anganwadi closed due to heavy rain

CG Weather Alert: प्रदेश में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी, कई गांवों का टूटा संपर्क, स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश

School-Anganwadi closed due to heavy rain बस्तर के दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर में लगातार बारिश, बारिश को लेकर अलर्ट जारी

Edited By :  
Modified Date: July 20, 2023 / 11:38 AM IST
,
Published Date: July 20, 2023 11:34 am IST

School-Anganwadi closed due to heavy rain : जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में भी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश भर में गरज-चमक के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानियों ने बताया कि अगले चार से पांच दिनों तक प्रदेशभर में अच्छी बारिश का दौर जारी रहेगा। साथ ही बस्तर संभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बस्तर के दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर में लगातार बारिश हो रही है।

Read more: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, SI, ASI सहित 34 पुलिसकर्मियों का तबादला 

रिकॉर्ड तोड़ ​बारिश से स्कूल और आंगनबाड़ी में अवकाश

तेज बारिश से मलगेर मुकर्रम फूल नदी उफान पर है। बीजापुर में रिकॉर्ड तोड़ बारिश से स्कूल और आंगनबाड़ी में अवकाश के आदेश जारी किए गए। लगातार बारिश से कई गांवों का संपर्क टूट गया है। बीजापुर में 48 घंटों में 219 मिलीमीटर बारिश हुई और वहीं बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया।

बस्तर में बीते 48 घंटों में हुई अच्छी बारिश का सबसे अधिक असर दक्षिण-पश्चिम बस्तर में देखने को मिला है। बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर जिले में नदी-नालों के उफान पर आने से 50 से अधिक गांवों का तहसील एवं जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। मौसम विभाग ने आगामी तीन-चार दिन तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। इससे आगामी दिनों में स्थिति के और बिगड़ने की आशंका बढ़ गई है।

Read more: #raipurnakedprotest: नग्न प्रदर्शन के बाद एक्शन मोड में प्रशासन, आज मुख्य सचिव अमिताभ जैन लेंगे समीक्षा बैठक 

बाढ़ से कई गांवाें का सड़क संपर्क टूटा

School-Anganwadi closed due to heavy rain : बीजापुर जिले में भोपालपटनम-हैदराबाद मार्ग में 7 बीजापुर-तोएनार मार्ग में बोरजे नाला, बीजापुर-गंगालूर के बीच चेरपाल नाला, नेलसनार-मिरतूर के बीच मिरतूर नदी में बाढ़ से कई गांवाें का सड़क संपर्क बाधित है। दंतेवाड़ा जिले में कलेकल्याण-दंतेवाड़ा, बुरगुम-रेवाली मार्ग बंद है। यहां मलगेर, डूमाम, गोला नाला में बाढ़ है। सुकमा जिले में मलगेर व फूल नदी तथा मुकरम नाला में बाढ़ से दोरनापाल-जगरगुंडा, छिंदगढ़-गादीरास मार्ग बंद है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers