Priyanka gandhi on Mukesh Chandrakar Murder Case | पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्याकांड पर प्रियंका गांधी का Tweet

Mukesh Chandrakar Murder Case: पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड पर प्रियंका गांधी का Tweet.. लिखा, ‘उचित मुआवजा और नौकरी पर सरकार करें विचार’..

बता दें कि बस्तर के युवा और साहसी पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव बीजापुर के चट्टानपारा में एक सड़क ठेकेदार के घर के सेप्टिक टैंक में मिला। बताया जा रहा है कि मुकेश का हाल ही में एक सड़क ठेकेदार से विवाद हुआ था।

Edited By :  
Modified Date: January 4, 2025 / 05:46 PM IST
,
Published Date: January 4, 2025 5:45 pm IST

Priyanka gandhi on Mukesh Chandrakar Murder Case: रायपुर: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सूत्रों के हवाले खबर आ रही है कि मामले के आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी सुारेश को पुलिस की टीम ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी हैदराबाद से भी बाहर भागने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल सुरेश चंद्राकर की गिरफ्तारी की अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

Read More: Mukesh Chandrakar murder: मुकेश चंद्राकर हत्याकांड पर चौतरफा आक्रोश, रायपुर से लेकर बीजापुर तक पत्रकारों का विरोध, राजभवन के सामने धरने पर बैठे कलमकार

प्रियंका गांधी ने किया Tweet

इस पूरे हत्याकांड पर बड़े नेता भी लगातार सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है और मृत पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है। इसी कड़ी में AICC की महासचिव और लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी ने भी इस मामले में ट्वीट करते हुए लिखा है कि, “बस्तर, छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार स्तब्ध करने वाला है। खबरों के मुताबिक, मुकेश जी ने अपनी रिपोर्ट में भ्रष्टाचार का खुलासा किया था जिसके बाद उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। मेरी राज्य सरकार से मांग है कि इस मामले में सख्त और त्वरित कार्रवाई हो, दोषियों को कड़ी सजा मिले और दिवंगत के परिजनों को उचित मुआवजा एवं नौकरी पर विचार किया जाए। विनम्र श्रद्धांजलि।”

सरकार ने गठित की SIT

Priyanka gandhi on Mukesh Chandrakar Murder Case: इस पूरे हत्याकांड को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी मीडिया से बातचीत की और जाँच प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, हत्या के आरोपियों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने बताया कि मुकेश चंद्राकर ने जिस सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार के मामले को उजागर किया था उसपर पिछले साल के 25 दिसंबर को ही जांच की टीम बिठा दी गई थी। विजय शर्मा ने यह भी बताया कि पूरे मर्डर केस की जाँच के लिए 11 सदस्यीय एसआईटी के टीम गठित कर ली गई है। वही कांग्रेस नेता सुरेश चंद्राकर की गिरफ्तारी के लिए भी टीम बनाई गई है।

Read Also: Raigarh Latest Crime News: सरकारी कर्मचारी के सूने मकान पर चोरों का धावा.. घर ले उड़े नकद और सोने के जेवरात समेत 45 लाख का सामान..

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि बस्तर के युवा और साहसी पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव बीजापुर के चट्टानपारा में एक सड़क ठेकेदार के घर के सेप्टिक टैंक में मिला। बताया जा रहा है कि मुकेश का हाल ही में एक सड़क ठेकेदार से विवाद हुआ था। मुकेश के परिवार ने बताया कि वह 1 जनवरी को घर से निकले थे और उसके बाद वापस नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और पूछताछ के दौरान ठेकेदार के घर की तलाशी ली। इसके बाद सेप्टिक टैंक से मुकेश का शव बरामद किया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers