CPRF अफसर पर शिकारियों से बाघ की खाल का सौदा करने के आरोप, DFO ने किया बड़ा खुलासा |

CPRF अफसर पर शिकारियों से बाघ की खाल का सौदा करने के आरोप, DFO ने किया बड़ा खुलासा

पिछले 30 जून को बाघ की खाल की तस्करी करने वालों को पकड़ा गया था। शिकारियों के पकड़े जाने पर भेद खुला जबकि अफसर अभी फरार हैं।

Edited By :   Modified Date:  July 6, 2023 / 08:09 PM IST, Published Date : July 6, 2023/8:08 pm IST

CPRF officer accused of dealing tiger skin with poachers बीजापुर। इंद्रावती टाइगर रिजर्व क्षेत्र में शिकार करने वाले शिकारियों को पकड़े जाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। पिछले 30 जून को बाघ की खाल की तस्करी करते हुए आरोपीयों को पकड़ा गया था। इस मामले में अभी भी पड़ताल जारी है। लेकिन आज वन विभाग के डीएफओ की प्रेस कान्फ्रेंस में ऐसा राज खोला जो कि सभी को हैरान करने वाला है।

बीजापुर में आज इंद्रवती टाइगर फारेस्ट के डी एफ ओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीआरपीएफ के एक अफसर पर बड़ा आरोप लगा दिया है। डीएफओ ने बताया कि शिकारियों से बाघ की खाल वाले मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमे सी आर पी एफ के एक अधिकारी का नाम भी सामने आया है लेकिन वे अभी कब्जे में नहीं आये बहुत जल्दी उन्हें भी गिरफ्तार किया जायेगा। पिछले 30 जून को बाघ की खाल की तस्करी करने वालों को पकड़ा गया था। शिकारियों के पकड़े जाने पर भेद खुला जबकि अफसर अभी फरार हैं।

read more: Harda News : विशेष समुदाय के लोगों ने आदिवासियों की जमीन पर किया कब्जा, फिर जमकर कर दी पिटाई

हम आपको बता दें कि बस्तर संभाग के जंगल के एक बड़े हिस्से में इंद्रावती टाइगर रिजर्व है, ज‍िसकी बड़ी सीमा महाराष्ट्र से लगती है। शिकारियों को इससे शिकार करने और भागने में आसानी होती है। यही वजह है कि बाघों के शिकार की शिकायतें अक्सर सामने आती हैं और कई बार पकड़े भी जाते हैं। इन वन अपराधियों का काम ही गैरकानूनी तरीके से वन्यजीवों का शिकार करना है, लेकिन, इस बार सीआरपीएफ के एक अफसर का नाम भी इन शिकारियों से सौदा करने वाले के रूप में जुड़ गया है। वह भी सीधे बाघ की खाल का सौदा।

CPRF officer accused of dealing tiger skin with poachers

गौरतलब है कि बस्तर में माओवादियों से लड़ने औऱ ईलाके में शांति औऱ निर्भीक होकर ग्रामीणों को रहने के लिए सी आर पी एफ के बलों को भी तैनात किया गया है, ताकि बीजापुर जिला नक्सल मुक्त जिला बन सके और नक्सल ​गतिविधियों पर विराम लगा सकें। अफसरों के पास यहां रणनीति बनाने और एंटी नक्सल गतिविधि कम करने की जिम्मेदारी रहती है, लेकिन एक अफसर ने अपने पद की गरिमा को तार-तार करते हुए अन्य अफसरों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

read more:  Mandla News: एक और लव जिहाद, शादी का झांसा देकर युवती से करता रहा दुष्कर्म, करवाया धर्म परिवर्तन

इधर छत्तीसगढ़ में शिकार से जुड़ी एक अन्य खबर में गरियाबंद में शिकारी के घर वन विभाग ने छापा मार कर शिकारी के घर से 4 पोटाश बम, 2 बंदूक बरामद किया है। साथ भालू के नाखून और अजगर की छाल भी बरामद की है। शिकारी के घर कई वन्यजीवों के अंग भी बरामद हुए हैं। तीर धनुष समेत शिकार के कई सामान भी बरामद किए गए हैं। उदंती की एंटी पोचिंग टीम को सूचना मिली थी। उड़ीसा के नौरंगपुर वन विभाग की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई की गई है।