Chhattisgarh Naxalites Dead Body Images || Image- CG Police File
Chhattisgarh Naxalites Dead Body Images : बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस भीषण मुठभेड़ में पुलिस ने 26 हथियारबंद नक्सलियों को मार गिराया और सभी के शव बरामद कर लिए गए। यह मुठभेड़ राज्य में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के शवों को बीजापुर पुलिस मुख्यालय लाया गया, जहां उनकी पहचान की प्रक्रिया शुरू की गई। पुलिस और खुफिया एजेंसियां मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त करने में जुटी रहीं। जांच-पड़ताल के बाद, आज पुलिस ने ढेर किए गए 26 नक्सलियों की तस्वीरें जारी कर दी हैं।
Chhattisgarh Naxalites Dead Body Images : इन 26 नक्सलियों में से 18 की पहचान कर ली गई है, जबकि बाकी 8 की शिनाख्त की जा रही है। जिन नक्सलियों की पहचान हो चुकी है, उनमें कई बड़े इनामी माओवादी भी शामिल हैं। इनमें 8 लाख रुपये की इनामी सीतो कड़ती, जो कि डीवीसीएम (डिप्टी कमांडर) पश्चिम बस्तर डिवीजन का शीर्ष सदस्य था, प्रमुख नामों में से एक है। इसके अलावा, 5 लाख की इनामी सकुई हपका, जो एसीएम (एरिया कमांडर) पश्चिम बस्तर डिवीजन में सक्रिय थी, की भी पहचान हुई है।
इसके साथ ही, 5 लाख की इनामी सुक्की पुनेम, जो कि एलओएस पीड़िया क्षेत्र में सक्रिय थी, और 5 लाख रुपये की इनामी कांती लेकाम, जो दक्षिण सब जोनल टेलर टीम कमांडर थी, की भी पुलिस ने पुष्टि की है। इसके अलावा, 5 लाख रुपये का इनामी मधु कुंजाम, जो कि एसीएम पश्चिम बस्तर डिवीजन से जुड़ा हुआ था, भी मारे गए नक्सलियों में शामिल है।
Dead Body Naxalites Images by satya sahu on Scribd