Bijapur news: धड़ल्ले से चल रही थी बेशकीमती लकड़ियों की तस्करी, आरोपी ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

धड़ल्ले से चल रही थी बेशकीमती लकड़ियों की तस्करी, आरोपी ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे Indiscriminate smuggling of valuable wood

  •  
  • Publish Date - May 18, 2023 / 11:54 AM IST,
    Updated On - May 18, 2023 / 11:55 AM IST

बीजापुर। सागौन एवं अन्य लकड़ी से भरी ट्रेक्टर को तोयनार में पकड़ा गया है।  मुखबिर की सूचना पर बीजापुर बफर रेंजर विनोद तिवारी व डिप्टी रेंजर नीरज श्रीवास्तव और उनकी टीम ने दबिश देकर अवैध सागौन परिवहनकर्ता को पकड़नें में सफलता मिली है।

read more: मुड़ा नाला हत्याकांड के दो दिन बाद भी नहीं हुई शव की शिनाख्त, पीएम रिपोर्ट में सामने आई ये बात 

लगातार अवेध सागौन परिवहन व तस्करी की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई की है। जप्त लड़की की कीमत लगभग 50 से 60 हज़ार बताया जा रहा है। हालांकि इलाके में बेशकीमती लकड़ियों की धड़ल्ले से अवैध तस्करी अब भी चल रही है। IBC24 से संतोष तिवारी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें