Naxalite arrested in CG: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या करने वाले इनामी समेत 3 नक्सली गिरफ्तार |Naxalite arrested in CG

Naxalite arrested in CG: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या करने वाले इनामी समेत 3 नक्सली गिरफ्तार

Naxalite arrested in CG: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या करने वाले इनामी समेत 3 नक्सली गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: August 12, 2024 / 06:26 PM IST
,
Published Date: August 12, 2024 6:26 pm IST

Naxalite arrested in CG: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर में सुरक्षाबलों के हाथों बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें कि 1 लाख के इनामी नक्सली सहित 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि इनामी नक्सली पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या में शामिल था।

Read More : 13 Train Cancelled List: रक्षाबंधन से पहले रेल यात्रियों को एक और बड़ा झटका, बिलासपुर से गुजरने वाली ये ट्रेनें सितंबर तक रहेंगी रद्द, यहां देखें लिस्ट 

बता दें कि MCP कार्रवाई के दौरान इन तीनों नक्सलियों को मिरतुर-कोडोली के बीच गिरफ्तार किया गया है। थाना नेलसनार और केरिपु 199 द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई है। बता दें कि बीजापुर में सुरक्षाबलों को लगातार सफलता मिल रही है। बीते रविवार को गंगालूर पुलिस ने विस्फोटक सामग्री के साथ 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं, मौके से भारी मात्रा में पाम्पलेट और बैनर बरामद किए गए थे। अंदेशा लगाया जा रहा था कि, नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

Read More : Flower Farming in CG: दीदियों की आमदनी बढ़ाने उद्यान विभाग की खास पहल, दिया गया ये प्रशिक्षण 

इससे पहले 10 अगस्त को भी बीजापुर में ही पुलिस ने DAKMS अध्यक्ष समेत 4 नक्सलियों को मल्लेपल्ली बड़ागुड़ा के जंगल से गिरफ्तार किया था। बता दें कि DAKMS अध्यक्ष पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था। वहीं, ये सभी पुलिस पर फायरिंग और आगजनी घटना में शामिल थे। गिरफ्तारी के साथ मौके से नक्सली सामान भी बरामद किये गए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers