2 IED defuses of 5 kg in Cherpal

2 IED defuses of 5 kg in Cherpal: सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबो पर फेरा पानी, 5 किलो का दो IED किया डिफ्यूज

2 IED defuses of 5 kg in Cherpal: सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबो पर फेरा पानी, 5 किलो का दो IED किया डिफ्यूज

Edited By :   Modified Date:  December 25, 2023 / 04:52 PM IST, Published Date : December 25, 2023/4:52 pm IST

2 IED defuses of 5 kg in Cherpal: बीजापुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आते ही नक्सली आक्रामक होते दिख रही है। आज दिन नक्सलियों द्वारा आगजनी और आईईडी लगाने जैसे मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच फिर एक बार नक्सलियों द्वारा चेरपाल के रोड पर लगाए गए 2 IED जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि 5 किलो के 2 IED बरामद की गई है। वहीं, जानकारी मिली है कि डी माइनिंग के दौरान IED बरामद की गई, जिसे BDS बीजापुर की टीम ने डिफ्युज किया।

Read more: Ranbir – Alia reveal Raha face: रणबीर-आलिया ने क्रिसमस पर पहली बार फैंस को दिखाया बेटी राहा का चेहरा, देखें वायरल वीडियो 

बता दें कि इन दिनों नक्सलियों द्वारा काफी उत्पात मचाया जा रहा है। कल दंतेवाड़ा जिले में रविवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में कम से कम तीन नक्सली मारे गए थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कटेकल्याण थाना क्षेत्र के अंतर्गत डब्बाकुन्ना गांव के पास एक पहाड़ी पर शाम करीब साढ़े पांच बजे उस समय मुठभेड़ हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी।

Read more: UPSC Free Coaching: बीएचयू ने जारी किया यूपीएससी फ्री कोचिंग काउंसलिंग का शेड्यूल, जानिए कैसे चेक करें 

पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि राज्य पुलिस की जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और बस्तर फाइटर्स के जवानों ने दंतेवाड़ा-सुकमा अंतर-जिला सीमा पर तुमकपाल पुलिस शिविर से डब्बाकुन्ना की ओर अभियान शुरू किया था। गोलीबारी तुमकपाल और डब्बाकुन्ना के बीच पहाड़ी पर हुई। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि गोलीबारी रुकने के बाद मौके से तीन पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए गए जो ‘वर्दी’ पहने थे। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार भी बरामद किये गए हैं। अधिकारी ने कहा कि तीनों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान जारी है।