रायपुर। CG Vidhansabha Chunav 2023 इसी साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कस ली है। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्रियों को प्रदेश दौरा जारी है। इसी क्रम में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 25 सितंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है। यहां वे अपनी पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। जिसको लेकर अब सियासी पारा चढ़ गया है।
CG Vidhansabha Chunav 2023 अखिलेश यादव के प्रदेश दौरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि UP में बसपा, सपा को दोनों चुनाव में हार मिली है। UP की जनता ने उन्हें खारिज कर दिया। अखिलेश के छत्तीसगढ़ आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। चाहे वह गठबंधन कर लें