रायपुरः छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने घरेलू उपभोक्ताओं को अब अतिरिक्त सुरक्षा निधि में बड़ी राहत देते हुए इसे आधी कर दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर अतिरिक्त सुरक्षा निधि की राशि में 50 फीसदी कमी की गई है। इसके बाद अब घरेलू उपभोक्ता जारी की गई राशि से कम बिल जमा कर सकेंगे।
READ MORE : IND vs NZ : भारत ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से दी पटखनी, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
जिन उपभोक्ताओं ने बिल जमा कर दिया है, उन्हें अगले महीने इसका लाभ देते हुए उनकी ओर से जमा की गई अतिरिक्त सुरक्षा निधि की 50 फीसदी राशि को बिजली बिल में समायोजित की जाएगी। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के स्थायी निर्देशों के तहत सुरक्षा निधि लेने का नियम है। हर साल पिछले 12 महीने के उपयोग किए गए बिजली की औसत खपत की गणना कर अक्टूबर में अतिरिक्त सुरक्षा निधि के अंतर की राशि ली जाती है।
Follow us on your favorite platform: