रायपुर। CG Vyapam Exam Latest Update : छत्तीसगढ़ व्यापम की परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। रविवार को होने वाली छात्रावास अधीक्षक परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी होने वाली है। सेंट पाल चर्च इंग्लिश स्कूल ने मनमाने ढंग से अपनी स्कूल को सेंटर बना लिया है। जबकि Cg व्यपम ने सेंट पाल उच्चतर माध्यमिक शाला को सेंटर बनाया है। परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी होने की आशंका जताई जा रही है। गलत सेंटर होने से बाद में अभ्यर्थियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस मामले की शिकायत व्यापम और नोडल अधिकारी से की गई है। इस मामले में के खुलासे के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें कि 15 सितम्बर 2024 को दोपहर 12 बजे से 2.15 बजे तक छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द भर्ती परीक्षा आयोजित हो रही है। व्यापम ने प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थी को अपने साथ फोटो लगा प्रवेश पत्र, मूल पहचान पत्र साथ लेकर आना अनिवार्य है। छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा के लिए बनाए गए हेल्प डेस्क: परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने में होने वाली परेशानियों को हल करने के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। हेल्प डेस्क 12 सितम्बर से 15 सितम्बर 2024 सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक संचालित होगा।
छत्तीसगढ़ हॉस्टल वार्डन भर्ती 2024 के एडमिट कार्ड आधिकारिक तौर पर जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस पद के लिए आवेदन किया है, वे अब छत्तीसगढ़ सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी (vyapamaar.cgstate.gov.in) तथा चिप्स की वेबसाइट (cgstate.gov.in) पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक कर अपने प्रोफाइल लॉगिन पेज पर जा सकते हैं तथा वहां से भी Hall Ticket डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से एक लिंक भी भेजा गया है। अभ्यर्थी इस पर क्लिक करके सीधे अपने मोबाइल पर cg vyapam admit card 2024 प्राप्त कर सकते हैं और उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।