बड़ा हादसा! रमदहा जल प्रपात में डूबे तीन युवक, दो के शव बरामद एक की तलाश जारी |

बड़ा हादसा! रमदहा जल प्रपात में डूबे तीन युवक, दो के शव बरामद एक की तलाश जारी

जिले के भरतपुर विकास खण्ड में स्थित रमदहा वाटर फाल में 3 युवक डूब गए हैं। ये तीनों युवक पिकनिक मनाने आए हुए थे। फिलहाल दो युवकों के शव मिले हैं वहीं एक युवक तलाश जारी है। Big accident! Three youths drowned in Ramdaha Falls, two bodies recovered, search continues for one

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 PM IST
,
Published Date: March 19, 2022 5:12 pm IST

कोरिया। Three youths drowned in Ramdaha Falls : जिले के भरतपुर विकास खण्ड में स्थित रमदहा वाटर फाल में 3 युवक डूब गए हैं। ये तीनों युवक पिकनिक मनाने आए हुए थे। फिलहाल दो युवकों के शव मिले हैं वहीं एक युवक तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें: MP-CG Weather News : Chhattisgarh में तेजी से बढ़ रही गर्मी | प्रदेश में टूटा 10 सालों का Record

Three youths drowned in Ramdaha Falls : मिली जानकारी के अनुसार ये युवक मध्यप्रदेश के मानपुर से आए थे, घटना की सूचना पर कोटाडोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। घटनास्थल में काफी बड़ी संख्या में लोग जुट गए हैं।

ये भी पढ़ें: मार्च के शुरुआत में ही गर्मी ने तोड़ा 10 सालों का रिकार्ड, अप्रैल-मई में ताबड़तोड़ लू चलने की आशंका

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब कि यहां मौत हो रही है इसके पहले भी यहां कई जानें जा चुकी है, यह जल प्रपात देखने में जरूर छोटा दिखता है लेकिन इसकी गहराई का अंदाजा पर्यटक नहीं लगा पाते और इस प्रकार के हादसे का शिकार हो जाते हैं। पर्यटकों की जानकारी के लिए और अलर्ट जैसा कोई बोर्ड या जानकारी भी नहीं यहां लगाई गई जिससे कि लोग सावधानी बरतें जाहिर है कि स्थानीय प्रशासन भी इस प्रकार की घटनाओं के लिए कहीं न कहीं जिम्मेदार है।

 
Flowers