रायपुर। CG Vidhansabha Chunav 2023 छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है। अब पक्ष विपक्ष के नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। दरअसल, बीजेपी के अध्यक्ष अरुण साव ने हाल ही में अपने ट्विटर पर एक पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘तैयार है हम’
CG Vidhansabha Chunav 2023 उन्होंने आगे लिखा कि भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चयनित के सभी प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
उनके इस ट्विट पर सीएम भूपेश ने कहा कि “हैं तैयार हम” कांग्रेस का नारा BJP ने चुराया है। BJP पहले छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो लगाई। फिर कांग्रेस का नारा “परिवर्तन यात्रा” भी चुराया।