Reported By: Komal Dhanesar
,भिलाई: Bhilai Traffic Police शहरों में बढ़ती ई-रिक्शा सेवाओं के साथ ही चालकों की मनमानी और यातायात नियमों के उल्लंघन की समस्याएं बढ़ रही है। इसे देखते हुए प्रशासन ने ई-रिक्शा चालकों पर सख्ती बरतने के लिए कई नए कदम उठाए हैं। भिलाई में ट्रैफिक मंथ के तहत ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक मितान बनाने जा रही हैं। ताकि लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी मिल सके। वहीं यातायात जागरूकता माह के तीसरे दिन जागरूकता अभियान में ई रिक्शा चालकों का डिजिटल यूनीकोड तैयार किया गया।
Bhilai Traffic Police यानी अब ट्रैफिक पुलिस के पास ई-रिक्शा चालकों की पूरी जानकारी रहेगी। ई-रिक्शा चालकों की पहचान के लिए यातायात पुलिस ने सभी ई-रिक्शा में यूनिक कोड लेना अनिवार्य किया है। भिलाई के नेहरू नगर स्थित ट्रैफिक टावर में शिविर लगाया गया है। जिसमें ई-रिक्शा चालकों को डिजिटल यूनिकोड बांटा जा रहा है। इस अभियान की शुरुआत ASP ऋचा मिश्रा ने स्टिकर लगाकर की है। आज सुबह से ही नेहरूनगर स्थित ट्रैफिक टावर में शिविर लगाया गया जहां सैकड़ो ई रिक्शा चालको ने अपना यूनीकोड बनवाया।
डिजिटल यूनिकोड एक अद्वितीय कोड है जो ई-रिक्शा चालकों की पहचान के लिए जारी किया जाता है। इसे यातायात व्यवस्था में पारदर्शिता लाने और चालकों की मनमानी रोकने के लिए लागू किया गया है।
भिलाई में नेहरू नगर स्थित ट्रैफिक टावर में शिविर लगाया गया है, जहां ई-रिक्शा चालकों को डिजिटल यूनिकोड प्रदान किया जा रहा है।
हां, भिलाई ट्रैफिक पुलिस ने सभी ई-रिक्शा चालकों के लिए यूनिकोड लेना अनिवार्य कर दिया है।
ट्रैफिक पुलिस गलत पार्किंग, ओवरलोडिंग, और अनावश्यक हॉर्न बजाने जैसे नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करेगी। यूनिकोड के जरिए चालकों की पहचान आसानी से की जा सकेगी।
CG Hindi News: लौट रहा सुकून, बदल रही बस्तर की…
3 hours ago