भानुप्रतापपुर: Bhanupratappur will Become District विधानसभा उपचुनाव के लिए तारीख का ऐलान हो चुका है। निर्वाचन आयोग के अनुसार भानुप्रतापपुर सीट पर 5 नवंबर को उपचुनाव होना है। उपचुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी तैयारी कर ली है। इस बीच जनता भी उम्मीद लगाए बैठी है कि सरकार इस उपचुनाव में उनकी मांगों को पूरा कर सकती है। अब देखना होगा कि इस उपचुनाव में भानुप्रतापपुर वालों की मांगें पूरी होगी या नहीं?
Bhanupratappur will Become District अविभाजित बस्तर जिले में 80 के दशक में मात्र 8 तहसीलें थी, जिसमें कांकेर, भानुप्रतापपुर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, कोंटा तथा बीजापुर थी। एक-एक करके इसमें से 7 तहसीलों को जिला का दर्जा मिल चुका है, लेकिन भानुप्रतापपुर को अब तक जिला नहीं बनाया गया है। उस समय के तहसीलों में केवल भानुप्रतापपुर ही जिला बनने से बाट जोह रहा है। इसके लिए क्षेत्र के लोग लगातार जिला बनाने की मांग करते आ रहे हैं।
Read More: मां बनी अभिनेत्री बिपाशा बसु, बेटी को दिया जन्म
वहीं राज्य सरकार के द्वारा पिछले 2 उपचुनाव में जिला बनाने की घोषणा को अमल करते हुए मारवाही व खैरागढ़ को जिला बना दिया है। अब भानुप्रतापपुर में भी उपचुनाव है, जिससे क्षेत्र के लोग में काफी उम्मीद है कि भानुप्रतापपुर को भी अब जिला बनाया जाए और यह स्वर्गीय मनोज सिंह मंडावी का भी सपना था और लगातार सीएम भूपेश बघेल को इसके लिए अपनी मांग रख चुके थे।
CG News: राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर…
2 hours agoDr. Teejan Bai health update: डॉ तीजन बाई के घर…
2 hours ago