Bhanupratappur Transport Association protest traffic jam for 36 hours

भानुप्रतापपुर परिवहन संघ का 36 घंटे से चक्काजाम, मुख्य चौक पर टेंट लगाकर बैठे प्रदर्शनकारी, 5 KM तक वाहनों की लगी लंबी कतारें

Bhanupratappur Transport Association protest : भानुप्रतापपुर में परिवहन संघ का चक्काजाम अपने दूसरे दिन आज भी जारी है।

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 03:32 PM IST
,
Published Date: May 19, 2022 12:03 pm IST

भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर में परिवहन संघ का चक्काजाम अपने दूसरे दिन आज भी जारी है। पिछले 36 घंटे से जारी चक्काजाम के दौरान भानुप्रतापपुर के मुख्य चौक में टेंट लगाया गया है। इसकी वजह से भानुप्रतापपुर से रायपुर सहित अन्य स्थानों पर आने-जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर वाहनों की 5 किलोमीटर तक लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। इससे लोगों को भारी परेशानी हो रही हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें : Jama Masjid bhopal: ज्ञानवापी के बाद अब जामा मस्जिद का होगा सर्वे? संस्कृति बचाओ मंच दायर करेगा याचिका

आज भी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के खुलने की संभावना बहुत कम नजर आ रही है। बताया जाता है कि परिवहन संघ भानुप्रतापपुर अपनी मांगों को लेकर अड़ा हुआ है। प्रशासन और परिवहन संघ की ओर से लगातार बैठकें हो रही हैं पर नतीजा अब तक निकल पाया है।

 

 

 
Flowers