SDM did a surprise inspection of the district hospital

एसडीएम ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण, मरीजों को दिया जा रहा गुणवत्ताहीन भोजन …

एसडीएम ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण : SDM did a surprise inspection of the district hospital, quality food being given to the patients ...

Edited By :   Modified Date:  May 13, 2023 / 05:35 PM IST, Published Date : May 13, 2023/5:32 pm IST

बेमेतरा । बेमेतरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुरुचि सिंह के नेतृत्व में आज राजस्व विभाग की टीम के द्वारा जिला चिकित्सालय बेमेतरा का औचक निरीक्षण किया गया, औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जिला चिकित्सालय के किचन में साफ सफाई की व्यवस्था तथा रखरखाव संतोषजनक नहीं थी भोजन के वितरण शासन के गाईड लाइन से बहुत कम मात्रा में हों रही थी तथा गुणवक्ताहीन भोजन दिया जा रहा है l सामान्य मरीजों, डायबिटीज मरीजों, अन्य गंभीर मरीजों को जननी शिशु सुरक्षा योजना के तहत ₹250 में दिए जाने वाले भोजन को एक जैसा भोजन वितरित किया जा रहा है जबकि सामान्य मरीजों के लिए 150 रुपए तथा जननी शिशु सुरक्षा योजना में 250रुपए के दर से भोजन दिया जाना है।

 

यह भी पढ़े :  Karnataka Election Result 2023 LIVE Updates : PM मोदी के प्रचार को कर्नाटक के लोगों ने पूरी तरह खारिज कर दिया, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दिया बड़ा बयान

 

मरीजों की संख्या जिसके आधार पर भोजन का वितरण किया जाना है उस संबंधी कोई भी दस्तावेज किसी भी स्तर पर संधारित नहीं किया गया है l शारीरिक पोषण पुनर्वास केंद्र में अलग से किचन संचालित नही है | इसके अलावा चिकित्सालय के पुनर्वास केंद्र में भर्ती बच्चों की स्थिति में काफी सुधार देखा गया। एसडीएम सुरुचि सिंह ने सिविल सर्जन तथा हॉस्पिटल अधीक्षक को व्यवस्थाओं को ठीक कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु सख्त निर्देशित किया गया है। उक्त कार्यवाही में डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर तथा राजस्व विभाग की टीम शामिल रहे।

 

यह भी पढ़े :  ऊटी जाने का बना रहे है प्लान तो इन जगहों पर जाना न भूलें, यहां देखें घूमने की खूबसूरत जगहों की लिस्ट