Navagarh Municiple News: कांग्रेस का इस नगर पंचायत से भी कब्ज़ा ख़त्म.. अविश्वास प्रस्ताव पर नहीं बचा पाएं अध्यक्ष अपनी कुर्सी | Navagarh Municiple News

Navagarh Municiple News: कांग्रेस का इस नगर पंचायत से भी कब्ज़ा ख़त्म.. अविश्वास प्रस्ताव पर नहीं बचा पाएं अध्यक्ष अपनी कुर्सी

गौरतलब है कि नवागढ़ नगर पंचायत में कुल 15 पार्षद हैं, जिसमें अध्यक्ष को हटाने 10 और अध्यक्ष को बचाने 6 पार्षदों की जरूरत थी।

Edited By :   Modified Date:  December 27, 2023 / 01:45 PM IST, Published Date : December 27, 2023/1:45 pm IST

बेमेतरा: प्रदेश में सरकार बदलने के बाद नगरीय निकायों में सत्ता की लड़ाई फिर से शुरू हो गई है। कल यानि मंगलवार को सराईपाली नगरपालिका के अध्यक्ष अमृत लाल को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी तो वही आज बेमेतरा जिले के नवागढ़ नगर पंचायत में हुए अविश्वास प्रस्ताव में वोटिंग से कांग्रेस के अध्यक्ष की कुर्सी जाती रही। कुछ दिन पहले ही पार्षदों ने कलेक्टर से मिलकर अध्यक्ष तिलक घोष के खिलाफ अपना अविश्वास व्यक्त किया था जिसके बाद यहाँ प्रस्ताव पर वोटिंग कराई गई थी।

TS Singhdeo News: 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान.. श्रीराम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा पर भी कही ये बात

बताया जा रहा है कि यहाँ अविश्वास प्रस्ताव पर हुए वोटिंग में अध्यक्ष के पक्ष में महज 2 मत ही पड़े जबकि 12 मत अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में रहे। इस तरह अब नगरपंचायत में अध्यक्ष का पद रिक्त हो गया है।

गौरतलब है कि नवागढ़ नगर पंचायत में कुल 15 पार्षद हैं, जिसमें अध्यक्ष को हटाने 10 और अध्यक्ष को बचाने 6 पार्षदों की जरूरत थी। लेकिन दो को छोड़ सभी मत उनके खिलाफ गए। बता दे कि यहाँ के अध्यक्ष रहे तिलक घोष पूर्व विधायक और संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे के करीबी माने जाते हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp