बेमेतरा: प्रदेश में सरकार बदलने के बाद नगरीय निकायों में सत्ता की लड़ाई फिर से शुरू हो गई है। कल यानि मंगलवार को सराईपाली नगरपालिका के अध्यक्ष अमृत लाल को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी तो वही आज बेमेतरा जिले के नवागढ़ नगर पंचायत में हुए अविश्वास प्रस्ताव में वोटिंग से कांग्रेस के अध्यक्ष की कुर्सी जाती रही। कुछ दिन पहले ही पार्षदों ने कलेक्टर से मिलकर अध्यक्ष तिलक घोष के खिलाफ अपना अविश्वास व्यक्त किया था जिसके बाद यहाँ प्रस्ताव पर वोटिंग कराई गई थी।
बताया जा रहा है कि यहाँ अविश्वास प्रस्ताव पर हुए वोटिंग में अध्यक्ष के पक्ष में महज 2 मत ही पड़े जबकि 12 मत अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में रहे। इस तरह अब नगरपंचायत में अध्यक्ष का पद रिक्त हो गया है।
गौरतलब है कि नवागढ़ नगर पंचायत में कुल 15 पार्षद हैं, जिसमें अध्यक्ष को हटाने 10 और अध्यक्ष को बचाने 6 पार्षदों की जरूरत थी। लेकिन दो को छोड़ सभी मत उनके खिलाफ गए। बता दे कि यहाँ के अध्यक्ष रहे तिलक घोष पूर्व विधायक और संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे के करीबी माने जाते हैं।
Kankali Para Raipur : दो गुट में जमकर मारपीट |…
2 hours ago